देवघर: जिले के सारवां में झारखंड लोकतांत्रिक खतियानी मोर्चा के अध्यक्ष जयराम महतो की जनसभा हुई. जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सारवां प्रखंड स्थित आदर्श प्लस टू स्कूल में यह जनसभा आयोजित की गई. जहां जयराम को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. जयराम महतो ने अपने वाहन की छत पर खड़े होकर लोगों को अपने अंदाज में संबोधित किया.
जयराम महतो ने कहा कि आज सभी राजनीतिक दल झारखंड को लूट रहे हैं लेकिन झारखंड में रहने वाले भोले-भाले लोगों की सुख-सुविधाओं और अधिकारों की किसी को चिंता नहीं है. सभी राजनीतिक दल सिर्फ अपने पार्टी नेताओं और उनके परिवारों का पेट भरने में लगे हैं.
बादल पत्रलेख पर बोला हमला
जरमुंडी विधायक सह पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख पर निशाना साधते हुए जयराम ने कहा कि दूसरे मंत्री और विधायक इसलिए पैसा कमाते हैं क्योंकि उनकी शादी हो जाती है और उन्हें अपने बच्चों के लिए पैसे बचाने होते हैं. लेकिन बादल पत्रलेख किसके लिए सरकारी पैसे लूट रहे हैं? यह समझना मुश्किल है. कई वर्षों तक कृषि मंत्री रहने के दौरान उन्होंने जरमुंडी क्षेत्र में एक भी कृषि विश्वविद्यालय या कॉलेज का निर्माण नहीं करवाया.
लोगों से मांगे वोट
जरमुंडी विधानसभा में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो डोमिसाइल नीति को और मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी कर्मचारी और पदाधिकारी सरकारी नौकरी कर रहे हैं. उनके लिए भी एक नियम लाया जाएगा, ताकि झारखंड के कर्मचारी अपने घर के नजदीक रहकर काम कर सकें.
सरकारी नौकरियों में 90% स्थानीय लोग