जयपुर.जयपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हैट्रिक लगाते हुए बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास को 3 लाख 31 हजार 767 वोटों से करारी शिकस्त दी है. वहीं, मंजू शर्मा को पोस्टल बैलट 8207 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास को 5659 मत हासिल हुए. साथ ही 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. हालांकि, मंजू शर्मा को हवामहल, किशनपोल और आदर्श नगर विधानसभा से बहुमत नहीं मिल पाया, जिसका ठीकरा प्रताप सिंह खाचरियावास के सिर फोड़ते हुए मंजू शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता इन क्षेत्रों में पलायन करवा रहे हैं और दूसरे लोगों को वहां लाकर बसा रहे हैं.
जयपुर में भाजपा की हैट्रिक :राजस्थान की जयपुर शहर सीट पर भाजपा ने एक बार फिर से परचम लहराया है. यहां भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. हालांकि, 2019 की तुलना में इस बार जीत का अंतर कम रहा. वहीं, अपनी इस बड़ी जीत पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में विजेता प्रत्याशी मंजू शर्मा ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो सतत प्रयास करते रहते हैं, जिसका नतीजा है कि यहां बड़ी जीत मिली है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन, उनकी योजनाओं और डबल इंजन की सरकार का भी फायदा मिला है.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान में कांटे की टक्कर, यहां जानें पल-पल का अपडेट - Lok Sabha Election Result 2024
जीत के बाद गिनाई अपनी प्राथमिकता : हालांकि, जयपुर शहर में इस बार मतदान प्रतिशत कम रहा. इस पर मंजू शर्मा ने कहा कि यदि मतदान प्रतिशत बढ़ता तो बेशक जीत और बड़ी होती, लेकिन अब शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता की दृष्टि से जयपुर को नंबर वन बनाना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. यहां के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले और जयपुर को टेक्नो हब के रूप में विकसित कर यहां के युवा को आगे बढ़ाना ही उनका एक मात्र मकसद है. उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि क्षेत्र के युवा यही कमाए और अपने परिवार के साथ रहे. साथ ही जयपुर की महिलाएं, बालिकाएं और युवतियां सभी को सुरक्षा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी.