राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर शहर में भाजपा की हैट्रिक, 3 लाख से अधिक मतों से जीती मंजू शर्मा - Rajasthan Election Result 2024 - RAJASTHAN ELECTION RESULT 2024

Jaipur Lok Sabha Result, जयपुर संसदीय सीट पर भाजपा ने हैट्रिक लगाते हुए बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास को यहां 3 लाख 31 हजार 767 वोटों से करारी शिकस्त दी है.

Jaipur Lok Sabha Result
जयपुर में भाजपा की बड़ी जीत (ETV BHARAT Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 2:49 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 3:40 PM IST

जयपुर शहर में भाजपा की हैट्रिक (ETV BHARAT Jaipur)

जयपुर.जयपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हैट्रिक लगाते हुए बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास को 3 लाख 31 हजार 767 वोटों से करारी शिकस्त दी है. वहीं, मंजू शर्मा को पोस्टल बैलट 8207 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास को 5659 मत हासिल हुए. साथ ही 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. हालांकि, मंजू शर्मा को हवामहल, किशनपोल और आदर्श नगर विधानसभा से बहुमत नहीं मिल पाया, जिसका ठीकरा प्रताप सिंह खाचरियावास के सिर फोड़ते हुए मंजू शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता इन क्षेत्रों में पलायन करवा रहे हैं और दूसरे लोगों को वहां लाकर बसा रहे हैं.

जयपुर में भाजपा की हैट्रिक :राजस्थान की जयपुर शहर सीट पर भाजपा ने एक बार फिर से परचम लहराया है. यहां भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. हालांकि, 2019 की तुलना में इस बार जीत का अंतर कम रहा. वहीं, अपनी इस बड़ी जीत पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में विजेता प्रत्याशी मंजू शर्मा ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो सतत प्रयास करते रहते हैं, जिसका नतीजा है कि यहां बड़ी जीत मिली है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन, उनकी योजनाओं और डबल इंजन की सरकार का भी फायदा मिला है.

जयपुर सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार (ETV BHARAT Jaipur)

इसे भी पढ़ें -राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान में कांटे की टक्कर, यहां जानें पल-पल का अपडेट - Lok Sabha Election Result 2024

जीत के बाद गिनाई अपनी प्राथमिकता : हालांकि, जयपुर शहर में इस बार मतदान प्रतिशत कम रहा. इस पर मंजू शर्मा ने कहा कि यदि मतदान प्रतिशत बढ़ता तो बेशक जीत और बड़ी होती, लेकिन अब शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता की दृष्टि से जयपुर को नंबर वन बनाना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. यहां के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले और जयपुर को टेक्नो हब के रूप में विकसित कर यहां के युवा को आगे बढ़ाना ही उनका एक मात्र मकसद है. उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि क्षेत्र के युवा यही कमाए और अपने परिवार के साथ रहे. साथ ही जयपुर की महिलाएं, बालिकाएं और युवतियां सभी को सुरक्षा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

जीत का सर्टिफिकेट ग्रहण करती भाजपा की विजयी प्रत्याशी मंजू शर्मा (ETV BHARAT Jaipur)

1989 के बाद 8 बार जीती भाजपा :1989 के बाद भाजपा 8 बार, जबकि कांग्रेस को यहां एक बार जीत मिली है. 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस को सिर्फ आदर्श नगर से बहुमत मिला था. वहीं, इस बार आदर्श नगर के साथ-साथ हवामहल और किशनपोल से भी कांग्रेस को बढ़त मिली. मंजू शर्मा खुद परकोटा क्षेत्र में ही पली-बढ़ी है. इस पर मंजू शर्मा ने कहा कि परकोटा वासियों ने उन्हें भुलाया नहीं है. यहां उनके परिवार के लोग हैं, लेकिन प्रताप सिंह खाचरियावास ने यहां से पलायन करवाया है और दूसरे लोगों को लाकर यहां बसा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -दौसा में भाजपा की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा का ट्वीट, लिखा- 'प्राण जाए पर वचन न जाई' - Kirodi Lal Meena Gave Big Hint

विधानसभावार भाजपा और कांग्रेस को मिले मत

विधानसभा भाजपा कांग्रेस
हवामहल 90532 88890
विद्याधर नगर 61365 159875
सिविल लाइंस 58935 96614
किशनपोल 69743 63841
आदर्श नगर 94245 77488
मालवीय नगर 37552 98699
सांगानेर 53203 161209
बगरू 83849 132027

आपको बता दें कि यहां भाजपा ने सबसे पहले 1989 में अपना खाता खोला था. उसके बाद लगातार 6 बार गिरधारी लाल भार्गव यहां से लोकसभा सदस्य चुने गए. हालांकि, उनके निधन के बाद कांग्रेस ने यहां साल 2009 में भाजपा के विजय रथ को रोक दिया था और डॉ. महेश जोशी सांसद चुने गए थे. उसके बाद 2014 और 2019 में एक बार फिर से भाजपा के रामचरण बोहरा यहां से सांसद चुने गए. इस बार 2024 में भी भाजपा को यहां बड़ी जीत मिली है.

Last Updated : Jun 4, 2024, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details