जयपुर. राजधानी जयपुर के सिन्धी कैंप बस स्टैंड को विश्व स्तरीय एकीकृत आईएसबीटी हब बनाया जाएगा. वहीं, हीरापुरा बस टर्मिनल को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जाएगा. सिन्धी कैंप बस स्टैंड को विश्व स्तरीय एकीकृत आईएसबीटी हब बनाने को लेकर गुरुवार को रोडवेज मुख्यालय पर बैठक आयोजित की गई. बैठक में हीरापुरा, जवाहर नगर, प्रतापनगर और विद्याधर नगर पर सेटेलाइट बस टर्मिनल बनाने की कार्ययोजना को लेकर चर्चा हुई.
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि सिन्धी कैंप को विश्वस्तरीय एकीकृत आईएसबीटी हब बनाने के लिए अधिकारी भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक्शन प्लान तैयार करें. उन्होंने इसके लिए हीरापुरा बस टर्मिनल को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप मे विकसित करने के निर्देश दिए. यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर बस स्टेंड की भी मेट्रो स्टेशनों से निबार्ध रूप से कनेक्टीविटी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने इसके विकास के लिए हितधारकों के साथ विभिन्न विकल्पों पर भी चर्चा की.