राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के सिन्धी कैंप बस स्टैंड को बनाया जाएगा विश्व स्तरीय एकीकृत आईएसबीटी हब

जयपुर के सिन्धी कैंप बस स्टैंड को विश्व स्तरीय एकीकृत आईएसबीटी हब बनाने को लेकर गुरुवार को रोडवेज मुख्यालय पर बैठक आयोजित की गई. बैठक में हीरापुरा, जवाहर नगर, प्रतापनगर और विद्याधर नगर में सेटेलाइट बस टर्मिनल बनाने की कार्ययोजना को लेकर भी चर्चा हुई.

Sindhi Camp bus stan
Sindhi Camp bus stan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 29, 2024, 10:31 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के सिन्धी कैंप बस स्टैंड को विश्व स्तरीय एकीकृत आईएसबीटी हब बनाया जाएगा. वहीं, हीरापुरा बस टर्मिनल को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जाएगा. सिन्धी कैंप बस स्टैंड को विश्व स्तरीय एकीकृत आईएसबीटी हब बनाने को लेकर गुरुवार को रोडवेज मुख्यालय पर बैठक आयोजित की गई. बैठक में हीरापुरा, जवाहर नगर, प्रतापनगर और विद्याधर नगर पर सेटेलाइट बस टर्मिनल बनाने की कार्ययोजना को लेकर चर्चा हुई.

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि सिन्धी कैंप को विश्वस्तरीय एकीकृत आईएसबीटी हब बनाने के लिए अधिकारी भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक्शन प्लान तैयार करें. उन्होंने इसके लिए हीरापुरा बस टर्मिनल को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप मे विकसित करने के निर्देश दिए. यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर बस स्टेंड की भी मेट्रो स्टेशनों से निबार्ध रूप से कनेक्टीविटी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने इसके विकास के लिए हितधारकों के साथ विभिन्न विकल्पों पर भी चर्चा की.

इसे भी पढ़ें-अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन को टक्कर देता जयपुर का ये बस टर्मिनल, जानिये क्या सब हैं सुविधाएं

बैठक में राइट्स लिमिटेड के पदाधिकारियों ने सेटेलाइट बस टर्मिनल के मार्केट सर्वे, व्यवहारिकता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया. बस स्टैंड को विकसित करने से एयरपोर्ट की तरह यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी. बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) डॉ. हवा सिंह घुमरिया, परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, जयपुर सिटी ट्रांसपोट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक राम अवतार मीना, पुलिस उपायुक्त (यातायात) सागर आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details