राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: Digital Arrest : जयपुर पुलिस की एडवाइजरी, कहा- डर और लालच से बचें, सुरक्षित रहें

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताए साइबर ठगी से बचने के तरीके. कहा- डर और लालच से बचें, सुरक्षित रहें

Jaipur Police Advisory
जयपुर पुलिस की एडवाइजरी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2024, 3:34 PM IST

जयपुर : साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट करके लोगों से मोटी रकम ठगने की घटनाओं के बढ़ते मामलों से आमजन में भय का माहौल है. ऐसे में जयपुर पुलिस ने साइबर फ्रॉड और डिजिटली अरेस्ट जैसी घटनाओं से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है. जयपुर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप लोगों को साइबर ठगी से बचने के तरीके बताते हुए अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज का जवाब देने से बचें और इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. दरअसल, जयपुर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप का एक वीडियो संदेश जयपुर पुलिस के X हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने साइबर ठगी के तरीकों और उनसे बचने की जानकारी दी है.

इस तरह से दिया जा रहा वारदातों को अंजाम : आपके पास सीबीआई, एनआईए या किसी अन्य जांच एजेंसी के नाम पर कॉल आता है और किसी गैर कानूनी गतिविधि में लिप्तता की बात कहकर डराया जाता है. इसके बाद मोटी रकम की डिमांड की जाती है. कॉल, ई-मेल या पत्र के जरिए आपको यह कहकर डराया जाता है कि आपके नाम से आए पार्सल को जब्त किया गया है, जिसमें गैर कानूनी सामान मिला है. ऐसी किसी कॉल, मैसेज, ई-मेल या पत्र का जवाब देने से भी बचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: ऑनलाइन Diwali Sale से निकल सकता है आपका दिवाला, ऐसे फ्रॉड से बचें

अपनों से करें बात, पुलिस में दें शिकायत :कुंवर राष्ट्रदीप ने अपने संदेश में कहा कि अक्सर ऐसा कोई कॉल या मैसेज आने पर कोई भी व्यक्ति इतना डर जाता है कि वह इस बारे में अपने परिजनों तक से बात नहीं करता और ठगी का शिकार हो जाता है. ऐसा कोई कॉल या मैसेज आने पर तुरंत अपने परिजनों और दोस्तों से बात कर पुलिस को पूरे मामले की शिकायत दी जानी चाहिए, ताकि पुलिस एक्शन ले सके.

ठगी का शिकार होने पर यहां कर सकते हैं शिकायत :इस पोस्ट में जयपुर पुलिस ने कहा कि साइबर ठग अक्सर तरह-तरह के प्रलोभन देकर या आपको गुमराह कर कॉल करते हैं. ऐसे में सतर्क रहें, घबराएं नहीं और ठगी का शिकार बनने से बचें. अगर कोई अनजान कॉल आपको लॉटरी जीतने, बैंक खाता बंद होने या किसी अन्य आकर्षक ऑफर की बात कहे तो सावधान रहें और तुरंत उस कॉल को काटकर शिकायत दर्ज करें. आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत Cyber Helpline Number 1930 पर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details