जयपुर : साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट करके लोगों से मोटी रकम ठगने की घटनाओं के बढ़ते मामलों से आमजन में भय का माहौल है. ऐसे में जयपुर पुलिस ने साइबर फ्रॉड और डिजिटली अरेस्ट जैसी घटनाओं से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है. जयपुर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप लोगों को साइबर ठगी से बचने के तरीके बताते हुए अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज का जवाब देने से बचें और इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. दरअसल, जयपुर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप का एक वीडियो संदेश जयपुर पुलिस के X हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने साइबर ठगी के तरीकों और उनसे बचने की जानकारी दी है.
इस तरह से दिया जा रहा वारदातों को अंजाम : आपके पास सीबीआई, एनआईए या किसी अन्य जांच एजेंसी के नाम पर कॉल आता है और किसी गैर कानूनी गतिविधि में लिप्तता की बात कहकर डराया जाता है. इसके बाद मोटी रकम की डिमांड की जाती है. कॉल, ई-मेल या पत्र के जरिए आपको यह कहकर डराया जाता है कि आपके नाम से आए पार्सल को जब्त किया गया है, जिसमें गैर कानूनी सामान मिला है. ऐसी किसी कॉल, मैसेज, ई-मेल या पत्र का जवाब देने से भी बचना चाहिए.