जयपुर : राजधानी की बगरू थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में जाली नोटों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने जाली नोटों के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 500-500 रुपए के 85.94 लाख रुपए जाली नोट पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपी सुरेंद्र सिंह, शिवम सिंह और प्रेमचंद सैनी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने अपने घर में ही जाली नोट छापने के उपकरण लगा रखे थे.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक झोटवाड़ा नानूपुरी कॉलोनी स्थित घर से 85.94 लाख रुपए जाली नोटों के साथ दो प्रिंटर मशीन और दो पेपर कटर जब्त किए गए हैं. 14 अगस्त को भी आरोपियों के पास 9 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए गए थे. उन्होंने बताय कि 14 अगस्त को बगरू थाना इलाके में एक व्यक्ति को झांसा देकर 80 बकरियां ट्रक में लेकर गए थे. इस मामले में सुरेंद्र सिंह, शिवम सिंह और प्रेमचंद सैनी को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही एक बालक को निरुद्ध किया गया था. आरोपियों के पास मिला कार की तलाशी में 500- 500 रुपए के 9 लाख रुपए के जाली नोट बरामद हुए थे.