राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिन्हें समझा बकरी चोर, उन्हीं के पास मिले 85 लाख के नकली नोट - FAKE CURRENCY - FAKE CURRENCY

जयपुर में पुलिस ने एक घर से बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए हैं. आरोपियों ने घर में ही नोट छापने का पूरा सेटअप लगा रखा था. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर 500-500 नोट के करीब 85 लाख रुपए बरामद किए हैं.

जयपुर पकड़ी गई नकली करेंसी
जयपुर पकड़ी गई नकली करेंसी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 6:11 PM IST

जयपुर : राजधानी की बगरू थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में जाली नोटों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने जाली नोटों के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 500-500 रुपए के 85.94 लाख रुपए जाली नोट पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपी सुरेंद्र सिंह, शिवम सिंह और प्रेमचंद सैनी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने अपने घर में ही जाली नोट छापने के उपकरण लगा रखे थे.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक झोटवाड़ा नानूपुरी कॉलोनी स्थित घर से 85.94 लाख रुपए जाली नोटों के साथ दो प्रिंटर मशीन और दो पेपर कटर जब्त किए गए हैं. 14 अगस्त को भी आरोपियों के पास 9 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए गए थे. उन्होंने बताय कि 14 अगस्त को बगरू थाना इलाके में एक व्यक्ति को झांसा देकर 80 बकरियां ट्रक में लेकर गए थे. इस मामले में सुरेंद्र सिंह, शिवम सिंह और प्रेमचंद सैनी को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही एक बालक को निरुद्ध किया गया था. आरोपियों के पास मिला कार की तलाशी में 500- 500 रुपए के 9 लाख रुपए के जाली नोट बरामद हुए थे.

इसे भी पढ़ें-घर में छाप रहा था नकली नोट, क्वालिटी देख पुलिस रह गई हैरान और फिर... - Fake currency

प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार : मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और एसीपी बगरू अमीर हसन के निर्देशन में बगरू थाना अधिकारी सुनील गोदारा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. बकरी चोरी के प्रकरण में आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के बाद 20 अगस्त को आरोपी सुरेंद्र सिंह, शिवम सिंह और प्रेमचंद सैनी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके पूछताछ की गई. जाली नोटों के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया गया. आरोपियों ने अपने घर नानूपुरी कॉलोनी खिरणी फाटक रोड झोटवाड़ा पर प्रिंटर से जाली नोट छापने की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के घर से 500- 500 रुपए के 85.94 लाख रुपए जाली नोट बरामद किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details