जयपुर. दिल्ली में कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव से हुए हादसे के बाद जयपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. प्रदेश की राजधानी जयपुर में संचालित कोचिंग संस्थाओं के भवन में पानी की निकासी के समुचित इंतजाम हैं या नहीं. इसे लेकर सभी थानाधिकारियों से दो दिन में रिपोर्ट मांगी गई है. स्टूडेंट्स से भी पुलिस ने फीडबैक मांगा है. इसके लिए पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर और ई मेल आईडी भी जारी की गई है.
दरअसल, जयपुर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र के सभी थानाधिकारियों को पत्र लिखा है. जिसमें उनके थाना क्षेत्र में स्थित कोचिंग संस्थाओं के भवनों और बेसमेंट में जलभराव की स्थिति को लेकर जानकारी मांगी गई है. जलभराव संबंधी एनओसी के साथ ही फायर एनओसी है या नहीं. इसे लेकर भी थानाधिकारियों को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: कोचिंग एरिया में लीकेज हुई सीएनजी गैस, मची अफरा-तफरी
रिपोर्ट के आधार पर हो सकता है एक्शन : अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि दो दिन में सभी थानाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. जिसकी पुलिस आयुक्तालय के स्तर पर समीक्षा की जाएगी. इसके बाद अगर कहीं गड़बड़ी पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
स्टूडेंट ऐसे बता सकते हैं समस्याएं :कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि जयपुर में रहने वाले सभी स्टूडेंट और उनके अभिभावक भी कोचिंग संस्थाओं में सुरक्षा संबंधी समस्या से पुलिस को अवगत करवा सकते हैं. पुलिस नियंत्रण कक्ष जयपुर के टोल फ्री नंबर डायल 100 और 112 पर इस तरह की शिकायत दी जा सकती है. पुलिस नियंत्रण कक्ष, जयपुर के फोन नंबर 0141-2388435, 2388436, 2388437, 2388438, जयपुर पुलिस के वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7300363636 और पुलिस नियंत्रण कक्ष, जयपुर की ई-मेल आईडी pcrjprcity@yahoo.com पर भी स्टूडेंट या अभिभावक जानकारी या फीडबैक दे सकते हैं.