राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ज्वेलर्स के साथ मारपीट कर लूट की वारदात का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद - JEWELERS LOOTED CASE

जयपुर पुलिस ने ज्वेलर्स के साथ मारपीट और लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 4 बदमाशों के गिरफ्तार किया है.

Jewelers looted case
लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2024, 10:46 PM IST

जयपुर : जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने ज्वेलर्स के साथ मारपीट कर लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अंतराज्यीय गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. आरोपियों ने नीमराना में शराब ठेका लूटने की वारदात को भी स्वीकार किया है. गैंग में शामिल आरोपियों के खिलाफ पहले से ही चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, हत्या, आर्म्स एक्ट के कई प्रकरण दर्ज हैं.

जयपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया के मुताबिक 11 दिसंबर को चंदवाजी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कंवरपुरा नदी में तीन बदमाशों ने ज्वेलर के साथ मारपीट करके ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया है. सूचना मिलते ही चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. परिवादी रमेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी कंवरपुरा गांव में ज्वेलरी की शॉप है. वह शाम को करीब 5:20 बजे दुकान से ज्वेलरी के आइटम भरे बैग को लेकर गांव जा रहा था. मोटरसाइकिल से कंवरपुरा नदी की ढलान पर पहुंचा, तो पीछे से एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के सवार होकर आए. तीनों बदमाशों ने ज्वैलर की मोटरसाइकिल को रोक लिया और सिर में बंदूक की मारकर बैग को छीन लिया. ज्वेलर के सिर पर चोट लग गई. बदमाश ज्वेलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-जयपुर: सर्राफा बाजार से घर लौट रहे दो ज्वेलर्स के साथ मारपीट कर लाखों की लूट

ज्वेलरी लूट की वारदात का पर्दाफाश :पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया और डीएसपी जमवारामगढ़ प्रदीप यादव के निर्देशन में चंदवाजी थाना अधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर ज्वेलर्स से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश शुरू की. पुलिस ने आरोपियों की पहचान करके आरोपी सोनू यादव, मनीष यादव उर्फ़ मन्नू उर्फ़ नितिन को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो आरोपियों ने वारदात को स्वीकार किया.

गिरफ्तारी और बरामदगी :पूछताछ में षड्यंत्र रचने और जगह को चिन्हित करवाने में शामिल अभिषेक सोनी और रवि सोनी को भी गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद चारों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सोनू यादव, मनीष यादव को बापर्दा गिरफ्तार किया गया. आरोपी अभिषेक सोनी और रवि सोनी को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से अवैध हथियार देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. लूट गए ज्वेलरी के समान को बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक, लूट का षड्यंत्र रचने में शामिल अभिषेक सोनी और रवि सोनी की रिश्तेदारी कंवरपुरा में थी. गैंग ने वारदात को अंजाम देने के लिए एक बार रैकी की. दूसरी बार दुकान बंद होने की वजह से घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे. तीसरी बार में उन्होंने घटना को अंजाम दिया. घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल नीमराना से चोरी की गई थी. नीमराना इलाके में एक शराब ठेके पर लूट की वारदात को अंजाम देना भी आरोपियों ने स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details