जयपुर. प्रदेश के बड़े शहरों में ट्रैफिक जाम एक आम समस्या बनती जा रही है. ऐसे में वीआईपी मूवमेंट होने पर कई बार आम लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो राहगीरों को रोड भी बदलना पड़ता है या फिर वीआईपी काफिला निकलने का इंतजार करना पड़ता है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीवीआईपी कल्चर पर विराम लगा दिया है. आम जन को ट्रैफिक में वीआईपी मूवमेंट की वजह से किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए अब सीएम सामान्य नागरिक की तरह रेड लाइट पर रुकते हुए सफर करेंगे. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और सामाजिक कार्यकर्ता संदीप गुप्ता ने भी मुख्यमंत्री के इस फैसले को लेकर खुशी जताई.
दरअसल, बीते कुछ दिनों से संदीप गुप्ता ने शहर में मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी शख्सियतों के दौरे के दौरान रोके जाने वाले ट्रैफिक को लेकर हताशा जताई थी. उन्होंने इसके विरोध में एक गांधीवादी मुहिम शुरू की थी. गुप्ता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि मुख्यमंत्री ने उनकी आवाज को सुना. गौरतलब है कि संदीप गुप्ता ने अपनी कार पर भी मुख्यमंत्री के नाम एक अपील को स्टीकर के जरिए चस्पा किया था. वह रोजाना ट्रैफिक लाइट पर 1 घंटे खड़े होकर गांधीवादी तरीके से मुख्यमंत्री तक अपील पहुंचाने का प्रयास करते थे. अब मुख्यमंत्री की ओर से ट्रैफिक पर VVIP रूट के दौरान लगने वाली बंदिशों को खत्म किए जाने के बाद उन्होंने अपनी खुशी ईटीवी भारत के साथ साझा की.