जयपुर. साहित्य के महाकुंभ के रूप में अपनी अनूठी पहचान रखने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 17वें संस्करण का आज होटल क्लार्क्स आमेर में आगाज हुआ. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इसका उद्घाटन किया. इसमें देश-दुनिया के 550 साहित्यकार, लेखक और संपादक बतौर स्पीकर शिरकत करेंगे. इससे पहले सुबह लोक कलाओं और संगीत की प्रस्तुति हुई. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि जयपुर लिटरेचर से जयपुर और राजस्थान की पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि पांच दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल से साहित्य प्रेमियों को प्रसिद्ध साहित्यकारों और लेखकों को सुनने का अवसर मिलेगा. बता दें कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 5 फरवरी तक होगा.
रघुराम राजन बोले- नौकरियां घटी, कृषि में बढ़ोत्तरी :जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के एक सेशन में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि अगर आप इंडियन अपॉइंटमेंट का पैटर्न देखें तो पिछले 10 सालों में इसका ग्राफ नीचे की तरफ जा रहा है. अगर 7 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है तो वह एग्रीकल्चर में हुई है. आज लोग एग्रीकल्चर में वापस जा रहे हैं, क्योंकि उनके पास बाहर पर्याप्त जॉब्स नहीं हैं.