राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सजा - JAIPUR DISTRICT COURT

पॉक्सो कोर्ट का बड़ा फैसला. नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सजा. यहां जानिए पूरा मामला...

Jaipur District Court
जयपुर जिला कोर्ट (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2024, 9:07 PM IST

जयपुर: पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-3 महानगर द्वितीय ने नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त नेमदीन खान को 20 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 2.24 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

पीठासीन अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने अपने आदेश में कहा कि नाबालिग की सहमति कानून में कोई महत्व नहीं रखती है. यदि अभियुक्त ने नाबालिग की सहमति से संबंध बनाए तो भी इसे अपराध की श्रेणी में ही माना जाएगा. अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक ललिता संजीवन महरवाल ने अपने अदालत को बताया कि घटना को लेकर पीड़िता की मां ने 7 अप्रैल, 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पढ़ें :सिस्टम बच्चों की समस्या नहीं, ज्यादा उम्मीद रखने वाले अभिभावकों का है दबाव : हाईकोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया कि उसकी 16 साल की बेटी सुबह स्कूल के बाद सहेली के साथ जाने का कहकर कई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. उसे आसपास और रिश्तेदारों के तलाश किया, लेकिन उनका पता नहीं चला. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया. सुनवाई के दौरान पीड़िता ने अदालत को बताया कि फरवरी, 2021 को नेमदीन ने उसे एकांत में मिलने बुलाया था. इसके बाद वह अक्सर मिलने लग.

इस दौरान नेमदीन ने कई बार उससे संबंध बनाए. वहीं, अप्रैल, 2022 को उस उसके साथ बस में बैठकर जयपुर से हिम्मतनगर पहुंच गई. बस में नेमदीन ने उससे संबंध बनाए. वहीं, उन्हें पता चला कि उन्हें महाराष्ट्र वाले हिम्मत नगर जाना था, लेकिन वे गुजरात के हिम्मतनगर आ गए. इसके बाद वह बस से देवास चले गए, जहां शक होने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की और उसके परिजनों को सूचना भेज दी. इस पर उसके परिजन व पुलिस आकर उसे ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details