जयपुर. अतिरिक्त जिला न्यायालय क्रम-9 महानगर प्रथम ने सेंट्रल पार्क के पास स्थित लिलीपूल को लेकर यथा स्थिति के आदेश दिए हैं. अदालत ने पूर्व राजपरिवार के सदस्य देवराज और लालित्या को पाबंद किया है कि वह इस संपत्ति को गिरवी और बेचान सहित किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी तरह अंतरित ना करें. अदालत ने यह आदेश मैसर्स रामबाग पैलेस होटल की ओर से दायर अस्थाई निषेधाज्ञा प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिए.
प्रार्थना पत्र में अधिवक्ता रामजी लाल गुप्ता ने बताया कि लिलीपूल परिसर प्रार्थी रामबाग पैलेस होटल प्रा.लि. का है और लाइसेंस डीड के अनुसार इस संपत्ति का स्वामित्व प्रार्थी कंपनी को मिला हुआ है. यहां तक कि पूर्व राजमाता गायत्री देवी भी इसके उपयोग के बदले मासिक 30 हजार रुपए बतौर लाइसेंस फीस अदा करती थी. गायत्री देवी की मृत्यु के बाद अप्रार्थी देवराज और लालित्या ने लिलीपूल पर कब्जा कर लिया है.