राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अज्ञात व्यक्ति ने दुकानदार की गर्दन पर नुकीली वस्तु से किया ताबड़तोड़ हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद - Jaipur Crime - JAIPUR CRIME

DEADLY ATTACK ON SHOPKEEPER, राजधानी जयपुर में एक दुकानदार की गर्दन पर एक युवक ने नुकीली वस्तु से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Jaipur Crime
दुकानदार की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 11:05 PM IST

दुकानदार की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर के सोडाला थाना इलाके में एक दुकानदार की गर्दन पर नुकीली वस्तु से ताबड़तोड़ वार करने का मामला सामने आया है. हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गया. वहीं, पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

जांच अधिकारी राजाराम चौधरी ने बताया कि पीड़ित दुकानदार विशाल ने सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया कि हवा सड़क पर पूजा एंटरप्राइजेज नाम से उसकी दुकान है. वह ईमित्र और मनी ट्रांसफर का काम करता है. रिपोर्ट में बताया कि 15 जून को शाम में करीब 4 बजे एक अज्ञात व्यक्ति दुकान में आया, उसने नुकीली वस्तु से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. साथ ही मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका. घटना में घायल पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढे़ं :ब्लैकमेल कर धमकाने और रुपये ऐंठने के मामले में जज ने युवती समेत 7 के खिलाफ करवाया मामला दर्ज - Ajmer Fraud Case

लोगों ने आरोपी को दबोचाःवारदात के बाद मौके से भाग रहे आरोपी को आगे लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि अज्ञात व्यक्ति मास्क लगाकर पहले दुकान के बाहर खड़ा रहकर काफी देर से रेकी कर रहा था. दुकान के अंदर मौजूद लोगों के बाहर निकलने का इंतजार कर रहा था, जैसे ही दुकान से लोग बाहर निकले और दुकानदार को अकेला देखकर अंदर घुसकर ताबड़तोड़ वार कर दिए. पुलिस ने फिलहाल शांति भंग के आरोप में करौली निवासी रूपराज मीणा को गिरफ्तार किया है. पीड़ित की रिपोर्ट पर सोडाला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित विशाल के मुताबिक दुकान पर दिनभर लोगों का आना-जाना रहता है. ऐसे में आरोपी की पहचान करना मुश्किल हो रहा है.

इसी तरह हुआ था कन्यालाल हत्याकांडः इसी तरह दुकान पर आए हमलावरों ने उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर को मौत के घाट उतार दिया था. जानकारी के मुताबिक जून 2022 में ताबड़तोड़ वार करके उदयपुर में दर्जी का काम करने वाली दुकानदार कन्हैयालाल की हत्या की गई थी. मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने दुकान में घुसकर धोखे से धारदार वस्तु से गला काटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details