जयपुर.राजस्थान में लोकसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण के मतदान हो रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी जयपुर में छोटी चौपड़ स्थित पुराना पेंशन कार्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट दिया. दीया कुमारी ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर देश की जनता को विश्वास है. पीएम मोदी के काम पर जनता को विश्वास है. जनता ने 10 साल का कार्यकाल देखा है. यह तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. दीया कुमारी ने 25 सीटें जीतने का दावा किया.
आगे भी बहुत अच्छा विकास होगा : डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि 25 की 25 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. हमारा संकल्प पत्र झूठी योजनाओं का नहीं है, उसमें पीएम मोदी ने जो कहा है उसे पूरा करेंगे. उन्होंने अपनी गारंटी की भी गारंटी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर देश की जनता को विश्वास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सेवा की है. हमारे देश की इकोनॉमी बढ़ी है. आगे भी बहुत अच्छा विकास होगा, यह तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है.