कारोबारी बोले- बजट रोजगार पर फोकस, युवाओं को मिलेंगे अवसर (Video ETV Bharat Jaipur) जयपुर:केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्र सरकार का बजट पेश किया. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कारोबारियों ने कहा कि बजट पूरी तरह से रोजगार पर फोकस है. सरकार ने रोजगार को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं, जिसका फायदा सीधे तौर पर युवाओं को मिलेगा.
सीआईआई के चेयरमैन अरुण मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट लॉन्ग टर्म विजन है. बजट में हर सेक्टर को लेकर बात की गई है. चाहे रोजगार हो, चाहे एनर्जी सेक्टर हो, सरकार का यह बजट इंडस्ट्री के लिए भी काफी फायदेमंद रहने वाला है. मुख्य तौर पर इस बजट में रोजगार पर मोदी सरकार ने पूरी तरह फोकस किया है. इसका सीधा फायदा देश के लाखों युवाओं को मिलेगा.
पढ़ें: वित्त मंत्री की किसानों को सौगात, 1.52 लाख करोड़ रुपये किए आवंटित, 10 हजार बायो रिसर्च सेंटर बनाने का ऐलान
युवाओं को मिलेगी प्रेरणा:सीआईआई यूथ विंग जयपुर के को-चेयरमैन मोहित जाझू कहना है कि केन्द्र सरकार ने बजट पूरी तरह युवाओं पर फोकस सरकार रखा है. खासतौर पर पहली बार नौकरी से जुड़ने वाले युवाओं के पीएफ खाते में सरकार की ओर से लगभग 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह एक बड़ा निर्णय है. सरकार के इस फैसले से युवाओं को रोजगार में काफी मोटिवेशन मिलेगा. जाझू ने कहा कि सरकार ने रोजगार को लेकर डेढ़ लाख करोड़ रुपए का फंड जारी करने की बात कही है. यह सरकार का सबसे बड़ा कदम है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर भी तकरीबन 10 लाख करोड़ रुपए निवेश करने की बात कही है. जब यह पैसा बाजार में आएगा तो बाजार को काफी बूस्ट मिलेगा.
कम्पनियों पर भार हटेगा:बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कारोबारी आईसी अग्रवाल ने कहा कि अपने इस बजट में सरकार ने रोजगार को लेकर काफी बातें की है. सरकार ने बजट में ट्रेनिंग और स्किल डेवलपमेंट को लेकर बात की है. इसके साथ ही एग्रीकल्चर पर भी सरकार ने फोकस किया है. अग्रवाल का कहना है कि बजट में सरकार ने हर सेक्टर को बैलेंस करने की कोशिश की है. खासकर इंटर्नशिप योजना को लेकर सरकार ने स्टाइपेंड देने की बात कही है. उससे कंपनियों पर आर्थिक भार घटेगा और यूथ में स्किल बढ़ेगा. दरअसल, बजट में निर्मला सीतारमण ने नौकरियों और स्किल ट्रेनिंग से जुड़ी पांच स्कीमों की घोषणा की है.