राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीएड कॉलेज का प्रिंसिपल और दलाल 25 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार, यहां जानें पूरा मामला - ACB ACTION

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर में दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम. बीएड कॉलेज का प्रिंसिपल और दलाल 25 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार.

Jaipur Bribe Case
प्रिंसिपल और दलाल गिरफ्तार (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2025, 9:59 PM IST

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक निजी बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल और दलाल को 25 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया है. इन्होंने परिवादी से प्रैक्टिकल में फेल नहीं करने, अटेंडेंस शॉर्ट नहीं करने और कॉलेज रिलीविंग लेटर देने के बदले 42 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. बाद में सौदा 25 हजार रुपये में तय हुआ.

इस बीच परिवादी ने एसीबी को शिकायत कर दी. एसीबी ने सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई के तहत नेवटा स्थित रवि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रिंसिपल (कार्यवाहक) और दलाल को 25 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

पढ़ें :डीटीओ संजय शर्मा व परिजनों के नाम यूपी में 25 बीघा जमीन-प्लॉट, ACB को मिले चौंकाने वाले सबूत - ACB ACTION

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर ईकाई तृतीय ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी की टीम ने नेवटा की रवि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर (हाल कार्यवाहक प्रिंसिपल) राजकुमार ढाका और दलाल श्योजीराम चौधरी को परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर ईकाई तृतीय को परिवादी ने शिकायत दी थी. उसने शिकायत में बताया कि परिवादी की बीएड प्रथम वर्ष की अटेंडेंस शॉर्ट नहीं करने, प्रैक्टिकल में फेल नहीं करने और बीएड प्रथम वर्ष इंटर्नशिप के लिए कॉलेज रिलिविंग लेटर (कार्यमुक्ति प्रमाण-पत्र) देने की एवज में रिश्वत के रूप में 42 हजार रुपये मांगकर परेशान किया जा रहा है.

सत्यापन में सही पाई गई शिकायत : उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत पर एसीबी जयपुर के डीआईजी कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी जयपुर नगर ईकाई तृतीय के एएसपी ज्ञानप्रकाश नवल के निर्देश पर उपाधीक्षक सुरेश कुमार स्वामी ने सत्यापन की कार्रवाई की. सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर आज गुरुवार को ट्रैप की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details