राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई - ACB ACTION

Jaipur ACB Arrested Sub Inspector, ACB ने जयपुर के हरमाड़ा थाने से सब इंस्पेक्टर को 40 हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी सब इंस्पेक्टर ने मुकदमे में धाराएं हल्की करने, परिवार के सरकारी कर्मचारियों को मुल्जिम नहीं बनाने और पीसी रिमांड नहीं लेने की एवज में रिश्वत राशि मांगी थी.

Jaipur ACB Arrested Sub Inspector
जयपुर में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 7:01 AM IST

जयपुर.जयपुर एसीबी की टीम ने हरमाड़ा थाने में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने मंगलवार को जयपुर के हरमाड़ा थाने से सब इंस्पेक्टर सोनू राम को 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. मुकदमे में धाराएं हल्की करने, परिवार के एक सरकारी कर्मचारियों को मुल्जिम नहीं बनाने और पीसी रिमांड नहीं लेने की एवज में सब इंस्पेक्टर ने रिश्वत राशि मांगी थी.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण में धाराएं हल्की करने, आरोपी परिवार के एक सरकारी कर्मचारी को मुल्जिम नहीं बनाने और अधिक पीसी रिमांड नहीं लेने की एवज में प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपए के हिसाब से हरमाड़ा थाने के उपनिरीक्षक सोनू राम (बैच-2021) की ओर से दो लाख रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान में दो अधिकारी 1.20 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से मिली 1.24 करोड़ की नकदी - ACB Big Action

एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के बाद मंगलवार को उप अधीक्षक पुलिस नीरज गुरनानी ने टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. हरमाड़ा थाने के आरोपी सब इंस्पेक्टर सोनूराम को परिवादी से 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details