जयपुर.जयपुर एसीबी की टीम ने हरमाड़ा थाने में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने मंगलवार को जयपुर के हरमाड़ा थाने से सब इंस्पेक्टर सोनू राम को 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. मुकदमे में धाराएं हल्की करने, परिवार के एक सरकारी कर्मचारियों को मुल्जिम नहीं बनाने और पीसी रिमांड नहीं लेने की एवज में सब इंस्पेक्टर ने रिश्वत राशि मांगी थी.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण में धाराएं हल्की करने, आरोपी परिवार के एक सरकारी कर्मचारी को मुल्जिम नहीं बनाने और अधिक पीसी रिमांड नहीं लेने की एवज में प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपए के हिसाब से हरमाड़ा थाने के उपनिरीक्षक सोनू राम (बैच-2021) की ओर से दो लाख रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है.