ग्वालियर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को ग्वालियर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने विभिन कार्यक्रमों में शिरकत की. इस मौके पर उपराष्ट्रपति ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने महाराजा जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्यमंत्री, डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह भी मौजूद रहे.
भाषण देते-देते भावुक हुए उप राष्ट्रपति
प्रतिमा अनावरण के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में छात्रों को उद्बोधन भी दिया. इस दौरान वे मंच पर भाषण देते-देते भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि "मेरे लिए यह बहुत ही भावुक पल है, क्योंकि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुझे महाराज जीवाजी राव सिंधिया की मूर्ति के अनावरण के लिए पूछा तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा मौका मिलेगा. सिंधिया परिवार की 3 पीढ़ियों से कनेक्टेड रहने का मुझे मौका मिला है. भारतीय संसद की वजह से मेरे लिए दिल छू लेने वाला पल था जब 1999 में बहुत ही कम समय के लिए ही सही राजमाता का मुझे आशीर्वाद मिला. जब राजमाता विजयाराजे सिंधिया राज्यसभा की सदस्य थीं और मैं लोक सभा का सदस्य था. राष्ट्रवाद की उनकी बातों ने हमेशा सभी को मोटिवेट किया. मुझे अंदाजा नहीं था कि उनका आशीर्वाद मुझे कहां तक ले जाएगा."