छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजस्व वसूली में नगर निगम जगदलपुर पिछड़ा, 47 फीसदी ही हुई है वसूली

Jagdalpur Municipal Corporation नगर निगम जगदलपुर टैक्स वसूली के मामले में पिछड़ गया है. निगम अधिकारियों ने अब तक केवल 47 फीसदी ही टैक्स की वसूली की है. मामले को लेकर सवाल पर निगम आयुक्त फरवरी माह कते अंत तक वसूली पूरी कर लेने की बात कह रहे हैं.

Jagdalpur Municipal Corporation
नगर निगम जगदलपुर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2024, 8:11 PM IST

राजस्व वसूली में पिछड़ा नगर निगम जगदलपुर

जगदलपुर:बस्तर संभाग के एक मात्र नगर निगम जगदलपुर टैक्स वसूली के मामले में पीछे है. वित्तीय वर्ष खत्म होने में करीब तीन माह ही बाकी है. लेकिन अभी भी लगभग 47 फीसदी कर वसूली ही हो पाई है. वहीं मामले को लेकर निगम आयुक्त फरवरी माह के अंत तक सभी कर वसूली करने की बात कह रहे है. साथ ही आने वाले दिनों में प्रत्येक वार्ड में शिविर के माध्यम से कर वसूली करने की बात कर रहे हैं.

राजस्व वसूलने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने: नगर निगम जगदलपुर के द्वारा राजस्व बकाया वसूली को बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन हकीकत इससे अलग है. नगर निगम जगदलपुर की हालत यह है कि टैक्स वसूलने में नगर निगम के राजस्व अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. टैक्स वसूली के लिए बीच-बीच में नगर निगम द्वारा विशेष अभियान जरूर चलाए गए. लेकिन इस अभियान का फायदा भी ज्यादा देखने को नहीं मिला. अभी भी नगर निगम क्षेत्र में संपत्ति कर, समेकित कर, जल कर, दुकानों का किराया, निर्यात कर, यूजर चार्ज जैसे विषयों में लंबा चौड़ा किराया लेना बाकी है.

24 करोड़ 84 लाख 33 हजार कर इस बार निगम को वसूलना है. जिसमें अब तक सिर्फ 47 फीसदी ही कर वसूली हो पाई है. राजस्व अमला कर वसूली के लिए लगा हुआ है. समय सीमा में कर नहीं पटाने पर कार्रवाई की जाएगी. - हरेश मंडावी, आयुक्त, नगर निगम जगदलपुर

टैक्स नहीं जमा किया तो होगी कड़ी कार्रवाई: निगम आयुक्त के अनुसार, फरवरी माह के अंतिम तक सभी कर वसूली करने का टारगेट रखा गया है. इसको लेकर शहर के प्रत्येक वार्ड में शिविर के माध्यम से कर वसूली किया जाएगा. नगर निगम कमिश्नर ने तय समय सीमा में अगर टैक्स नहीं पटाई जाती है, तो ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details