जगदलपुर:भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच जगदलपुर नगर निगम में हुआ विवाद अब थाने पहुंच चुका है. महापौर सफीरा साहू ने कांग्रेस के पार्षद राजेश राय पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. महापौर भाजपा के पार्षदों के साथ बोधघाट थाने पहुंची. थाने में महापौर ने कांग्रेस पार्षद राजेश राय के खिलाफ एक लिखित शिकायत पत्र देकर एफआईआर की मांग की है. पुलिस ने कांग्रेस पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
महापौर का आरोप: महापौर सफीरा साहू का आरोप है कि सामान्य सभा की बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद राजेश राय ने उनकी साड़ी को लेकर टिप्पणी की थी. कांग्रेस पार्षद पर सदन के बाहर भी टिप्पणी करने का आरोप है. जब पार्षद सूर्यापानी को फल दे रही थी, उस दौरान राजेश राय ने उनके लिए अपशब्द कहे थे. इसी के विरोध में महापौर ने पार्षद के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.