जगदलपुर :बस्तर में बारिश के मौसम में भी पेयजल की समस्या बनी हुई है. जगदलपुर के कुछ वार्डों में नगर निगम पेयजल की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है. इस वजह से वार्डवासी लंबे समय से परेशान हैं. मंगलवार को पेयजल की आपूर्ति को लेकर लोगों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया. वार्डवासियों के इस प्रदर्शन को कांग्रेसियों ने भी अपना समर्थन दिया.
पेयजल संकट को लेकर निगम दफ्तर का घेराव : जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुछ वार्ड के लोग पिछले 2-4 महीनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इन वार्डो में राजेंद्र नगर वार्ड, महाराणा प्रतापवार्ड, गुरु गोविंदसिंह वार्ड व छत्रपति शिवाजी शामिल हैं. यहां नगर निगम पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है, जिसकी वजह से वार्डवासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. कई बार निगम अफसरों से गुहार लगाने के बावजूद पेयजल की समस्या जस के तस बनी हुई है. इसी वजह से आज नाराज वार्डवासियों ने निगम कार्यालय का घेराव किया.
सवालों के घेरे में महापौर और अधिकारी : नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स ने कहा, "निगम में बैठे जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को जनता के सरोकार से कोई मतलब नहीं है. लंबे समय से इन वार्डों के रहवासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं निकाला जा रहा है.नगर निगम के महापौर व आयुक्त वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर कर रहे हैं. लेकिन जिन वार्डो में पेयजल की समस्या बनी हुई है, उन वार्डो में किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया जा रहा है."