शिमला:हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव भले आखिरी चरण में हो लेकिन सियासी गलियारों में इन दिनों बयानों की बहार है. एक-दूसरे पर निशाना साधने, चुटकी लेने और आरोप-प्रत्यारोप की होड़ लगी हुई है. बयानों की बहार में सबसे ज्यादा बयान मंडी लोकसभा सीट को लेकर हो रही है. ताजा बयान कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने दिया है. शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जगत सिंह नेगी ने कंगना का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनपर बड़ी चुटकी ले ली.
"मैं ये कहना नहीं चाहता था लेकिन एक अज्ञानी, एक मूर्ख के पीछे जाकर उनकी वकालत कर रहे हैं. उनके प्रवक्ता बने हुए हैं. क्या हिमाचल के लोग अनपढ़ हैं ? जिन्हें आप कहेंगे कि देश आजाद 2014 में हुआ है. कोई मानेगा कि इस तरह की बात एक लोकसभा का उम्मीदवार कह रहा है. ये हास्यास्पद है. स्कूल में जाने वाले बच्चों को ये बताएंगे कि देश आजाद 2014 में हुआ और देश के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस थे." - जगत सिंह नेगी, कैबिनेट मंत्री
दरअसल मंडी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने कंगना रनौत और कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाया है और हिमाचल में प्रचार से लेकर वार-पलटवार तक सब कुछ मंडी लोकसभा सीट के इर्द गिर्द ही घूम रहा है. कंगना की एंट्री के साथ ही उनका चुनाव प्रचार और सियासी बयान ही नहीं पुराने बयान भी सुर्खियों में आ गए. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर हर ओर कंगना रनौत की चर्चा हो रही है. कांग्रेस नेता भी उनपर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में जगत सिंह नेगी ने कंगना पर चुटीले अंदाज में निशाना साधा है और बीजेपी नेताओं को भी आड़े हाथ लिया है. जगत सिंह नेगी ने बीजेपी को सत्ता का लोभी बताते हुए सरकार गिराने की साजिश का आरोप भी लगाया है.
"बीजेपी को सत्ता में आने की सनक चढ़ गई है. लोगों ने इन्हें बाहर किया है लेकिन ये अनैतिक तरीकों से सत्ता में आना चाहते हैं. डबल इंजन की सरकार में थे, कुछ नहीं कर सके लेकिन अब इन्हें फिर से सत्ता में का लालच आ गया है."- जगत सिंह नेगी, कैबिनेट मंत्री
जगत सिंह नेगी ने वीरवार को शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मंडी लोकसभा और खासकर बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत को लेकर उन्होंने चुटकी ली है. उन्होंने कंगना के पुराने बयानो का हवाला लेकर निशाना साधा है और कहा कि किसी उम्मीदवार को ये शोभा नहीं देता कि वो कहे 2014 में देश आजाद हुआ और सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे. उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है. नेता सुभाष चंद्र बोस आजादी से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं। नेगी ने कहा कि हम सुभाष चंद्र बोस का सम्मान करते हैं और उनके देश के लिए दिए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.