हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'महिलाओं की ₹1500 पेंशन रुकवाने जयराम पहुंचे चुनाव आयोग, अब मातृ शक्ति के श्राप से बचने के लिए बोल रहे झूठ' - Jagat Negi Slams Jairam Thakur

Jagat Singh Negi Slams Jairam Thakur: कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा. जगत नेगी ने कहा जयराम ठाकुर मातृशक्ति के श्राप से बचने के लिए झूठी बयानबाजी कर रहे हैं कि उन्होंने महिला सम्मान निधि का विरोध नहीं किया है. जबकि जयराम अपने नेताओं के साथ महिलाओं को मिलने वाली 1500 पेंशन को रुकवाने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी के पास गए थे.

Jagat Negi Slams Jairam Thakur
Jagat Negi Slams Jairam Thakur

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 7:01 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 10:27 PM IST

जगत सिंह नेगी का जयराम ठाकुर पर हमला

शिमला:हिमाचल में चुनाव प्रचार अभियान जैसे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. दोनों ही बड़े राजनीतिक दलों के तरकश से एक दूसरे के खिलाफ तीखे शब्द बाण निकल रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को महिला सम्मान निधि का विरोध नहीं करने को लेकर दिए गए बयान पर घेरा है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मातृशक्ति के श्राप से बचने के लिए झूठ बोल रहे है कि उन्होंने महिला सम्मान निधि का विरोध नहीं किया है. जबकि जयराम ठाकुर अपने नेताओं के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी के पास गए थे और उन्हें लिखित तौर पर महिलाओं को दी जाने वाली 1500 की मासिक पेंशन की प्रक्रिया को रोकने के लिए दबाव बनाया था.

'भाजपा ने रोकी फॉर्म भरने की प्रक्रिया':जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन देने की योजना को प्रथम चरण में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फरवरी 2024 में काजा में स्पीति की महिलाओं को इसे जारी किया था. शेष हिमाचल में पात्र महिलाओं से इसके फॉर्म भरने की प्रक्रिया को भाजपा ने रोकने का प्रयास किया. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने इस बारे अपनी स्थिति स्पष्ट की तो चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया को जारी रखने की अनुमति सरकार को दी है. इसलिए प्रदेश की सभी पात्र महिलाएं अपने फार्म कल्याण अधिकारी के पास जमा करवा सकती है.

'कांग्रेस घोषणा पत्र पर भाजपा कर रही लोगों को गुमराह': जगत नेगी ने कहा भाजपा मुद्दों पर कोई बात नहीं करती. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रही है. कांग्रेस सरकार ने कभी कोई भी लोगों पर अनाधिकृत टैक्स नहीं थोपा. 1985 में विरासत टैक्स को निरस्त किया गया था. क्योंकि इस टैक्स से आमदनी कम और खर्चा अधिक था. 2016 में केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने धन्ना सेठों को लाभ देने के लिए वेल्थ टैक्स को निरस्त कर दिया. भाजपा टैक्स के नाम पर भी लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है.

'भाजपा ने गिराया राजनीति का स्तर':जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर राजनीति का स्तर गिराने का आरोप लगाया और इस पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा प्रदेश के भाजपा नेताओं ने प्रदेश की स्वच्छ राजनीति को शर्मसार किया है. इसका नतीजा अब भाजपा को चुनावों में भुगतान पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश की चारों लोकसभा और छह विधानसभा उप चुनावों में अपनी जीत का परचम लहरायेगी. प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूरी तरह स्थिर और मजबूत है. 4 जून के बाद और भी मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें:मतदान में 34 दिन शेष, आखिर कहां फंसा है हिमाचल कांग्रेस में टिकट का पेंच

Last Updated : Apr 27, 2024, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details