ETV Bharat / state

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू, गोहर उपमंडल में ओलावृष्टि ने रफ्तार पर लगाया ब्रेक - HIMACHAL WEATHER UPDATE

मंडी जिले सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वहीं, गोहर उपमंडल में भारी ओलावृष्टि हुई है.

Himachal Weathe Update
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 10:13 PM IST

Updated : Feb 20, 2025, 10:42 PM IST

मंडी: हिमाचल में मंडी जिला सहित पूरे प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा. वहीं, मंडी जिला के निचले इलाकों में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे. लंबे समय के बाद मंडी जिले में बेहतर बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. वहीं, गोहर उपमंडल में करीब आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि से पूरी घाटी में गाड़ी के पहिए थम गए और लोग जहां थे वहीं, रुकने को मजबूर हो गए.

आज दोपहर बाद गोहर उपमंडल में मौसम ने अचानक करवट बदली कि आसमान से जमकर ओलावृष्टि होने लगी. एक समय तो ऐसा आ गया जब पूरी घाटी आधे घंटे के लिए थम सी गई. गाड़ियों की रफ्तार भी इस दौरान थमी रही. आसमान से ओले कुछ इस तरह गिर रहे थे कि जो जहां पर था वहीं पर रुक कर रह गया. इस ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन अन्य किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. घाटी में लंबे समय के बाद इस तरह की ओलावृष्टि देखने मिली है. इसके अलावा जिला के बल्ह, बलद्वाड़ा, सुंदरनगर सहित जिला के अन्य स्थानों में भी हल्की फुल्की ओलावृष्टि देखने को मिली. इस बारिश और बर्फबारी से जिला में ठिठुरन भी बढ़ गई है.

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू (ETV Bharat)

वहीं, मंडी जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिसे सेब की फसल के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है. लोगों ने इस बर्फबारी का जमकर आनंद उठाया. बता दें कि सर्दियों के इस मौसम में अभी तक सामान्य से काफी कम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. लोग लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. यदि इस सीजन बारिश और बर्फबारी कम होती है तो आने वाली गर्मियों के मौसम में जल संकट गहरा सकता है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के होमस्टे में मिल रहा हिमाचली व्यंजनों का जायका, पर्यटकों को भा रहा पहाड़ी खाने का स्वाद, नौकरी छोड़ संपदा ने अपनाया स्वरोजगार

मंडी: हिमाचल में मंडी जिला सहित पूरे प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा. वहीं, मंडी जिला के निचले इलाकों में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे. लंबे समय के बाद मंडी जिले में बेहतर बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. वहीं, गोहर उपमंडल में करीब आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि से पूरी घाटी में गाड़ी के पहिए थम गए और लोग जहां थे वहीं, रुकने को मजबूर हो गए.

आज दोपहर बाद गोहर उपमंडल में मौसम ने अचानक करवट बदली कि आसमान से जमकर ओलावृष्टि होने लगी. एक समय तो ऐसा आ गया जब पूरी घाटी आधे घंटे के लिए थम सी गई. गाड़ियों की रफ्तार भी इस दौरान थमी रही. आसमान से ओले कुछ इस तरह गिर रहे थे कि जो जहां पर था वहीं पर रुक कर रह गया. इस ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन अन्य किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. घाटी में लंबे समय के बाद इस तरह की ओलावृष्टि देखने मिली है. इसके अलावा जिला के बल्ह, बलद्वाड़ा, सुंदरनगर सहित जिला के अन्य स्थानों में भी हल्की फुल्की ओलावृष्टि देखने को मिली. इस बारिश और बर्फबारी से जिला में ठिठुरन भी बढ़ गई है.

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू (ETV Bharat)

वहीं, मंडी जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिसे सेब की फसल के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है. लोगों ने इस बर्फबारी का जमकर आनंद उठाया. बता दें कि सर्दियों के इस मौसम में अभी तक सामान्य से काफी कम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. लोग लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. यदि इस सीजन बारिश और बर्फबारी कम होती है तो आने वाली गर्मियों के मौसम में जल संकट गहरा सकता है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के होमस्टे में मिल रहा हिमाचली व्यंजनों का जायका, पर्यटकों को भा रहा पहाड़ी खाने का स्वाद, नौकरी छोड़ संपदा ने अपनाया स्वरोजगार

Last Updated : Feb 20, 2025, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.