शिमला:बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह ने कहा है कि बालूगंज थाने में दर्ज एफआईआर की जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा ने ही धनबल व प्रलोभन देकर सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के छह विधायकों व तीन निर्दलीय विधायकों पर करोड़ों खर्च किए गए. उन्हें हेलीकॉप्टर में लाया ले जाया गया और प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के होटलों में उन्हें एक महीने से अधिक समय तक बंधक बना कर रखा गया. हिमाचल में होने जा रहे लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस आक्रमक हो गई है. यहां कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह ने कहा कि बालूगंज थाने में दर्ज FIR की जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा ने ही धनबल व प्रलोभन देकर सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास किया था.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के छह विधायकों व तीन निर्दलीय विधायको पर करोड़ो खर्च किए गए. उन्हें हेलीकॉप्टर में लाया ले जाया गया और प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के होटलों में उन्हें एक महीने से अधिक समय तक बंधक बना कर रखा गया. जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल व अन्य भाजपा नेताओं ने 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट के साथ बदसलूकी करते हुए चुनाव में व्यवधान डाला. विधानसभा परिसर के गेट को तोड़ने की कोशिश की गई. जिसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
'जनता के सामने आनी चाहिए सच्चाई'
जगत नेगी ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों पर भाजपा का भारी डर और भारी दबाव है. जिस कारण उन्होंने स्वेच्छा से त्यागपत्र नहीं दिया है. जिसका पूरा हवाला हमने विधानसभा अध्यक्ष से की गई शिकायत में दिया है. उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक भाजपा के पहरे में हैं. वे विधानसभा में इस्तीफा देने भी भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक के साथ आए थे. उन्होंने कहा की विधानसभा अध्यक्ष ने हमारी शिकायत पर संज्ञान लिया हैं. जिसकी जांच होनी चाहिए, ताकि जनता को भी पता चले कि इस्तीफा देने के पीछे क्या कारण रहे हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश पर उप चुनाव थोप कर विकास की गति को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि कबायली क्षेत्रों में जहां भारी बर्फबारी की बजह से विकास कार्यो के निर्माण को बहुत कम समय मिलता है, वहां यह कार्य पूरी तरह रुक गए है. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ साथ पार्टी को धोखा देने वाले नेताओं को प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.
'भाजपा की कथनी और करनी में फर्क'
जगत नेगी ने कहा कि विधानसभा सहित अन्य मंचों पर जयराम ठाकुर कांग्रेस से गारंटियों को लेकर सवाल पूछते थे, लेकिन जब कांग्रेस ने जनता से किए गए वादों को धरातल पर उतारा तो भाजपा अब बौखला गई है. उन्होंने कहा की कांग्रेस ने सत्ता संभालते ही पहली कैबिनेट की बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया. इसी तरह से बजट में प्रावधान कर जब महिलाओं को जब 1 अप्रैल से 1500 मासिक पेंशन देने के वादे को लागू किया गया तो जयराम ठाकुर दलबल के साथ पेंशन को रुकाने की शिकायत को लेकर चुनाव आयोग पहुंच गए. ऐसे में भाजपा का दोहरा चरित्र अब प्रदेश के लोगों के सामने पूरी तरह आ गया है. जगत नेगी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत में है. उन्होंने कहा कि 4 जून को जो चुनाव परिणाम सामने आएंगे उसमें कांग्रेस चार लोकसभा व छह विधानसभा उप चुनावों में जीत हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान से शिमला पहुंच रहा है चिट्टा, ऐसे हुआ खुलासा, मचा हड़कंप - Shimla News