जबलपुर: पर्यावरण प्रदूषण में सबसे बड़ी समस्या पॉलिथीन बैग्स की है, लेकिन पॉलिथीन बैग का एक अच्छा विकल्प सामने आया है. यह सामान्य पॉलिथीन बैग से महंगा है. यदि सरकार इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट को कम करने में मदद करें, तो पॉलिथीन बैग्स पूरी तरह खत्म किया जा सकता हैं. हालांकि, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपने स्तर पर लोगों को इन बैग्स को इस्तेमाल करने की सलाह दे रहा है.
मकई के बैग से नहीं होता प्रदूषण
सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी प्लास्टिक का इस्तेमाल घट नहीं रहा है. जबकि सरकार ने प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर जुर्माना भी लगाया है. इसके बाद भी प्लास्टिक बैग बाजार में आसानी से उपलब्ध है. जबलपुर मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपने स्तर पर कुछ बैग्स उपलब्ध करवा रहा है. जिनके बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का दावा है कि यह बैग्स मकई के स्टार्च से बनाए गए हैं और इनमें प्लास्टिक बैग जितनी ही क्षमता है. वहीं इन बैग को यदि पानी में डाला जाता है, तो यह बैग पानी में पूरी तरह नष्ट हो जाएंगे और मक्के का स्टार्च पानी में घुलकर मछलियों के भोजन का काम करेगा.