जबलपुर:बारिश के मौसम में अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए किसी वाटर फॉल या नदी नाले पर जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. जबलपुर जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में स्थित निदान वाटर फॉल में एक दर्दनाक हादसा हो गया. कटनी जिले के गायत्री नगर से अपने 12 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक गोपी ठाकुर पानी में डूब गया. घटना उस समय हुई जब गोपी ठाकुर वाटर फॉल में नहाते वक्त गहरे पानी में चला गया. इस दौरान वॉटर फॉल में पानी का बहाव तेज हो गया था. वही घटना की सूचना मिलते ही कटंगी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी.
नहाने के दौरान डूबा युवक
इस घटना के एक दिन पहले ही कटंगी थाना क्षेत्र के एक नाले में आठ वर्षीय मासूम के डूबने का मामला भी सामने आया था. मासूम का सुराग अभी तक नहीं लग पाया है और उसकी तलाश भी जारी है. इसी बीच यह दूसरा बड़ा हादसा हो गया. जहां अपने 12 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा युवक हादसे का शिकार हो गया. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्माका कहना है कि "युवक गोपी ठाकुर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कटंगी के निदान वॉटरफॉल पहुंचा था. नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से यह हादसा हो गया."
पुलिस और SDRF तलाश में जुटी
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि "बारिश के मौसम में पिकनिक स्पॉट्स और वॉटर फॉल्स में जलस्तर बढ़ने से ऐसी दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए." प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान जलप्रपात और अन्य जलस्रोतों के पास जाने से बचें और किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने डूबे हुए व्यक्ति की तलाश में जुटी है. वहीं प्रशासन यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके.