1500 करोड़ से जबलपुर बनेगा फ्लाईओवर सिटी, 4 नए ब्रिज सीधे ले जाएंगे रीवा सतना नागपुर - Jabalpur Flyover Project - JABALPUR FLYOVER PROJECT
जबलपुर में मध्यप्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर के बाद अब 4 नए फ्लाईओवर बनाने की तैयारी है. इन फ्लाईओवर के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है. इनके बनने से ट्रैफिक गोली की रफ्तार से दौड़ेगा. यही नहीं सीधे रीवा सतना नागपुर जाने वाली गाड़ियां भी जाम में नहीं फंसेंगी
जबलपुर में 4 नए फ्लाईओवर बनाने की तैयारी (Getty Image)
जबलपुर।जबलपुर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है. ट्रैफिक को स्मूथ करने करने के लिए शहर में 4 नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि ये फ्लाईओवर जबलपुर के विकास के लिए बहुत जरूरी हैं. प्रस्तावित फ्लाईओवर रेलवे के दूसरे पुल के पास से हाईकोर्ट चौक होते हुए गेमपुर चौक भानतलैया चौक से रद्दी चौकी तक बनेगा. इसकी लंबाई साढ़े 3 किमी होगी. इसकी लागत लगभग 800 करोड रुपए आएगी.
कहां से शुरू और कहां खत्म होंगे फ्लाईओवर
इसके अलावा अंपायर तिराहे से शुरू होकर पैंटी नाका होते हुए वाईएमसीए ग्राउंड तक भी फ्लाईओवर भी बनेगा. इसकी लागत लगभग 200 करोड रुपए आएगी. आदर्श नगर साइन मंदिर के पास बंदरिया तिराहे से होते हुए अंगद महावीर मंदिर तक तीसरा फ्लाईओवर बनेगा. इसकी लागत लगभग 400 करोड रुपए आएगी. रद्दी चौकी से बिरसा मुंडा तिराहे को पार करते हुए एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के सामने तक चौथा फ्लाईओवर बनेगा. इसकी लागत लगभग 100 करोड़ रुपए आएगी.
1500 करोड़ से जबलपुर बनेगा फ्लाईओवर सिटी (ETV BHARAT)
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि जबलपुर में लगातार ट्रैफिक बढ़ रहा है. सड़कों को चौड़ा करने की गुंजाइश खत्म हो गई है. ऐसी स्थिति में फ्लाईओवर बनाना जरूरी है. ट्रैफिक की समस्या को खत्म करने के लिए इन 4 नए फ्लाईओवर को बनाने की तैयारी की जा रही है. इनके बन जाने के बाद जबलपुर के ज्यादातर इलाकों में आवागमन सरल हो जाएगा. जबलपुर में फिलहाल मध्य प्रदेश का सबसे लंबा 7:50 किलोमीटर की लंबाई का फ्लाईओवर बनाकर लगभग तैयार है.
रीवा सतना और नागपुर जाना होगा आसान
800 करोड़ की लागत से बनने वाले इन 4 नए फ्लाईओवर के जरिए उन यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी जिन्हे शहर को साधे पार करना है. खासकर रीवा, सतना और नागपुर जाने वाले पैसेंजर्स को शहरी इलाके के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. वो धड़ाधड़ निकल जाएंगे.