जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर पुलिस की आरक्षक वर्षा पटेल कुछ असाधारण करने वाली हैं. वह आने वाले 15 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसियस्ज़को पर जाकर भारत का तिरंगा फहराएंगी. वर्षा पटेल का कहना है कि"वे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना चाहती हैं और इसी की तैयारी में लगी हुई हैं."
आस्ट्रेलिया के माउंट कोसियस्ज़कोको करेंगी फतह
जबलपुर के ट्रैफिक पुलिस में नौकरी करने वाली पुलिस आरक्षक वर्षा पटेल का कहना है कि "आने वाले 15 अगस्त को वे ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसियस्ज़को पर पर्वतारोहण करेंगी और उसकी चोटी पर जाकर भारत के तिरंगे को लहराएंगी." वर्षा पटेल जबलपुर से 7 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होगी. जहां से उनका ऑस्ट्रेलिया का सफर शुरू होगा.
वर्षा नौकरी के साथ साथ करती हैं ट्रैकिंग
वर्षा जबलपुर बीते 15 सालों से नौकरी कर रही हैं. उनका कहना है कि, ''पुलिस की नौकरी बहुत कठिन है और इसमें समय नहीं मिलता, लेकिन इसके बावजूद जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह अपनी ट्रैकिंग की तैयारी शुरू कर देती हैं और इसकी प्रैक्टिस जबलपुर में ही करती हैं. इसके पहले उन्होंने भारत की कई ऊंची चोटियों पर चढ़ाई की है. यह पहला मौका है कि जब भारत से बाहर जाकर ऑस्ट्रेलिया में ट्रैकिंग करेंगी.''
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना है लक्ष्य
वर्षा का कहना है कि, ''यह उनकी अंतिम चढ़ाई नहीं है, बल्कि यह एक बड़े लक्ष्य को पाने की तैयारी है.'' वह दरअसल माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना चाहती हैं और इसके लिए लगातार तैयारी कर रही हैं. छोटे लक्ष्य जब पूरे हो जाएंगे तो उनका हौसला और ज्यादा बढ़ जाएगा. ऐसी स्थिति में वह अपने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगी.