जबलपुर।मध्य प्रदेश के जबलपुर नागपुर हाइवे एनएच 7 पर गुरुवार सुबह हल्की बारिश के बीच एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में मां बेटी सहित एक अन्य युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची बरगी पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पिकअप ने बाइक को लिया चपेट में
बताया जा रहा है कि, जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र के बहोरीपार टोलनाका के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बरगी तरफ से आ रही बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वही घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सड़क पर मृतकों के शव देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस और डायल 100 पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस में पंचनामा कार्यवाही करते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
टक्कर लगते ही दूर जा गिरे बाइक सवार
घटना के संदर्भ में मृतिका के भाई सौरभ रजक ने बताया कि, उसकी 22 वर्षीय बहन नीतू उर्फ गौरी रजक अपनी तीन साल की बेटी कृतिका रजक अधारताल थाना क्षेत्र के रहने बाले 24 वर्षीय मृतक शाहबुद्दीन मंसूरी के साथ बाइक में निगरी आ रही थी. तभी बरगी की ओर से जबलपुर तक जा रहे पिकअप वाहन एमएच 40 सीटी 3367 ने पीछे से बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही तीनों दूर जा गिरे, जहां तीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.