मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर चमका तो सिंधिया को याद आया ग्वालियर, डॉ. मोहन यादव से कर दी ये डिमांड - Scinda demands for Gwalior - SCINDA DEMANDS FOR GWALIOR

मध्यप्रदेश के जबलपुर में 20 जुलाई को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सफलता के बाद, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है. इस पत्र में सिंधिया ने सीएम मोहन यादव से खास डिमांड की है.

SCINDA DEMANDS FOR GWALIOR
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री मोहन यादव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 4:51 PM IST

शिवपुरी : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक खास पत्र लिखा है. शनिवार 20 जुलाई को जबलपुर में आयोजित इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में राज्य में 23 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा के बाद सिंधिया अपने क्षेत्र के लिए एक्टिव हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य के मुख्यमंत्री से अगली इन्वेस्टर समिट ग्वालियर में कराने की डिमांड की है.

सिंधिया द्वारा मोहन यादव को लिखा गया पत्र (Etv Bharat)

मोहन यादव से सिंधिया की डिमांड

केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में सबसे पहले जबलपुर इन्वेस्टमेंट समिट के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री को बधाई दी. इसके बाद निवेश व विकास की धारा से ग्वालियर संभाग को जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से ग्वालियर में रीजनल कॉन्क्लेव कराने के लिए विशेष आग्रह किया है. केंद्रीय मंत्री ने पत्र में विशेष तौर पर ग्वालियर का महत्व, इतिहास बताने के साथ इसे व्यापारिक व सांस्कृतिक केंद्र बताया है.

Read more -

देश की टॉप एयरलाइन कंपनियों होंगी कोर्ट में पेश? जबलपुर हाईकोर्ट ने दिया पार्टी बनाने का ऑर्डर

छिन्दवाड़ा पर मेहरबान मोहन यादव सरकार, खोला सौगातों का पिटारा

ग्वालियर सिंधिया की प्राथमिकता

केंद्रीय मंत्री ने पत्र में प्रकाश डाला है कि किस प्रकार ग्वालियर में रीजनल कॉन्क्लेव कराने से क्षेत्र के युवाओं व महिलाओं को रोजगार व स्वरोजगार शुरू करने के अवसर प्राप्त होंगे. केंद्रीय मंत्री ने इस आयोजन में अपना विशेष सहयोग देने की भी बात की है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार ग्वालियर संभाग के सभी क्षेत्र के लोगों के विकास व क्षेत्र में नवसृजन व अधोसंरचना के निर्माण के लिए राज्य व केंद्र सरकार से योजनाएं शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उनके क्षेत्र की जनता को फायदा मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details