शिवपुरी : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक खास पत्र लिखा है. शनिवार 20 जुलाई को जबलपुर में आयोजित इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में राज्य में 23 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा के बाद सिंधिया अपने क्षेत्र के लिए एक्टिव हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य के मुख्यमंत्री से अगली इन्वेस्टर समिट ग्वालियर में कराने की डिमांड की है.
मोहन यादव से सिंधिया की डिमांड
केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में सबसे पहले जबलपुर इन्वेस्टमेंट समिट के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री को बधाई दी. इसके बाद निवेश व विकास की धारा से ग्वालियर संभाग को जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से ग्वालियर में रीजनल कॉन्क्लेव कराने के लिए विशेष आग्रह किया है. केंद्रीय मंत्री ने पत्र में विशेष तौर पर ग्वालियर का महत्व, इतिहास बताने के साथ इसे व्यापारिक व सांस्कृतिक केंद्र बताया है.
Read more - |