जबलपुर।लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले जबलपुर के तिलवारा घाट के पास रमनगरा गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी. दरअसल, इस गांव की महत्वपूर्ण सड़क है जो तीन गांवों को जोड़ती है, वह बीते विधानसभा चुनाव के पहले से अधूरी पड़ी है. एक दिन पहले यहां एक्सीडेंट में गांव के दो बच्चों की जान चली गई. इसलिए गांव के लोगों ने फैसला किया है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं. लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
अधूरी सड़क की वजह से गईं दो जानें
जबलपुर की तिलवारा घाट में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो नाबालिग बच्चों की जान ले ली. दोनों ही बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे. इस गांव में मातम पसरा है. वहीं गांव के सैकड़ों लोगों ने शनिवार को जबलपुर कलेक्टरेट का घेराव किया. मनगरा गांव के निवासी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया"जिस सड़क पर एक्सीडेंट हुआ है, उस सड़क के ठीक सामने रमनगरा गांव के लिए सड़क जाती है. यह सड़क आगे तीन गांव के लिए और जाती है. लेकिन इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है. जबकि यह सीधे हाईवे में मिलती है तो वहां एक ब्लैक स्पॉट बनता है, जिस पर आए दिन एक्सीडेंट होते हैं."
ये खबरें भी पढ़ें... |