मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फोटो खिचाने के चक्कर में राकेश सिंह पर गिरी महिला, टूटी पैर की हड्डी, कांग्रेस ने ली चुटकी - Jabalpur rakesh singh injured

जबलपुर में कावड़ यात्रा के दौरान धक्का मुक्की होने से एक महिला कार्यकर्ता मंत्री राकेश सिंह पर गिर पड़ी. जिससे मंत्री जी के एड़ी की हड्डी टूट गई है. वहीं सड़क की दुर्दशा को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने चुटकी ले ली.

JABALPUR RAKESH SINGH INJURED
कावड़ यात्रा के दौरान राकेश सिंह पर गिरी महिला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 12:20 PM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह एक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. जबलपुर में कावड़ यात्रा के दौरान हुए हादसे में उनके पैर में चोट आई है. इत्तेफाक से इसी रोड पर बने गड्ढों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, इस हादसे को लेकर कांग्रेस का कहना है कि "सड़क पर हुए गड्ढों की वजह से मंत्री राकेश सिंह फिसलकर गिर पड़े जिससे उनके पैर में चोट आई है."

राकेश सिंह पर गिरी महिला (ETV Bharat)

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह हुए चोटिल

दरअसल, मामला जबलपुर के पश्चिम विधानसभा का है. यहां एक कावड़ यात्रा निकाली जा रही थी. इसी कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए स्थानीय विधायक और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह जबलपुर आए हुए थे. कावड़ यात्रा में राकेश सिंह के ठीक पीछे महिलाओं का एक दल चल रहा था. इन्हीं में से एक महिला फिसल गई और वह सीधे राकेश सिंह के पैर पर गिरी. जिसकी वजह से राकेश सिंह के एडी की हड्डी टूट गई और पैर में प्लास्टर लगाया गया है. आसपास चल रही महिलाओं ने इस बात पर आपत्ति भी जताई कि कुछ महिलाएं वीडियो और फोटो खिंचवाने के चक्कर में पीछे से धक्का दे रही थी और उन्हीं में से किसी ने धक्का दिया जिससे यह हादसा हुआ.

यहां पढ़ें...

मॉनसून की पहली ही बारिश ने खोली पोल, कई घरों में भरा पानी, मंत्री राकेश सिंह ने भीगते हुए लिया जायजा

PWD मंत्री की बैठक में निर्माण गुणवत्ता को लेकर अहम फैसला, अब रॉ मटेरियल की इस तरह होगी जांच

राकेश सिंह के गिरने को लेकर सियासत शुरू

इस घटना के बाद जबलपुर में राजनीति भी शुरू हो गई. सड़कों की दुर्दशा को लेकर ग्वारीघाट की इसी रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. सड़क की दुर्दशा दिखाने के लिए कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी यात्रा निकाली थी. प्रदर्शन के दौरानकांग्रेस नेता अमरीश मिश्रा ने कहा कि "जबलपुर की यह सड़क 7 करोड़ रुपए में बनाई गई थी, लेकिन बरसात की वजह से इस रोड पर कई गड्ढे हो गए हैं और सड़क बुरी तरह बर्बाद हो गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क पर बने गड्ढों की वजह से राकेश सिंह फिसलकर गिर गए. जिससे उनके पैर में चोट आई गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details