जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह एक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. जबलपुर में कावड़ यात्रा के दौरान हुए हादसे में उनके पैर में चोट आई है. इत्तेफाक से इसी रोड पर बने गड्ढों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, इस हादसे को लेकर कांग्रेस का कहना है कि "सड़क पर हुए गड्ढों की वजह से मंत्री राकेश सिंह फिसलकर गिर पड़े जिससे उनके पैर में चोट आई है."
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह हुए चोटिल
दरअसल, मामला जबलपुर के पश्चिम विधानसभा का है. यहां एक कावड़ यात्रा निकाली जा रही थी. इसी कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए स्थानीय विधायक और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह जबलपुर आए हुए थे. कावड़ यात्रा में राकेश सिंह के ठीक पीछे महिलाओं का एक दल चल रहा था. इन्हीं में से एक महिला फिसल गई और वह सीधे राकेश सिंह के पैर पर गिरी. जिसकी वजह से राकेश सिंह के एडी की हड्डी टूट गई और पैर में प्लास्टर लगाया गया है. आसपास चल रही महिलाओं ने इस बात पर आपत्ति भी जताई कि कुछ महिलाएं वीडियो और फोटो खिंचवाने के चक्कर में पीछे से धक्का दे रही थी और उन्हीं में से किसी ने धक्का दिया जिससे यह हादसा हुआ.
यहां पढ़ें... |