जबलपुर. रेल मंडल जबलपुर 15 रेलवे स्टेशनों को अमृत योजना (Amrit bharat station yojna) के तहत विकसित कर रहा है. इन रेलवे स्टेशन पर 20-20 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया जा रहा है. वहीं जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur railway station) को 460 करोड़ रु की लागत से वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा. इसके साथ ही अब पिपरिया, नरसिंहपुर और ब्योहारी रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है.
तेजी से शुरू होगा कार्य
जबलपुर रेलवे स्टेशन को 460 करोड़ रु की लागत से वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए रेल बोर्ड ने लगभग हामी भर दी है. जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेकशील ने बताया कि जल्द ही जबलपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. रेल मंडल की ओर से बताया गया कि 11 रेलवे स्टेशनों के काम शुरू हो चुके हैं, जिन रेलवे स्टेशन पर विकास काम शुरू नहीं हो पाए थे उनका भी साथ ही भूमि पूजन हो रहा है.
भूमि पूजन कार्यक्रमों में ये रहेंगे शामिल
रेलवे के मुताबिक इन सभी रेलवे स्टेशन के भूमि पूजन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. ब्योहारी रेलवे स्टेशन पर अजय प्रताप सिंह, पिपरिया रेलवे स्टेशन पर उदय प्रताप सिंह और नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रहलाद पटेल शामिल होंगे. रेलवे की ओर से सबसे पहले इन रेलवे स्टेशनों पर उनके एंट्री गेट, प्लेटफार्म की ऊंचाई, स्टेशन के टीन शेड और लाइटिंग व्यवस्था को सुधारा जाएगा. छोटे स्टेशनों पर कुछ कम खर्च होगा. वहीं कटनी जैसे बड़े प्लेटफार्म पर कुछ ज्यादा खर्च हो रहा है.