मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

460 करोड़ से वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा जबलपुर, नरसिंहपुर-पिपरिया समेत इन स्टेशनों के भी खुले भाग - mp jabalpur updates

Jabalpur railway station redevelopment : जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेकशील ने बताया कि जल्द ही जबलपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. रेल मंडल की ओर से बताया गया कि 11 रेलवे स्टेशनों के काम शुरू हो चुके हैं.

Jabalpur railway station redevelopment
460 करोड़ से वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा जबलपुर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 7:39 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 8:07 AM IST

460 करोड़ से वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा जबलपुर

जबलपुर. रेल मंडल जबलपुर 15 रेलवे स्टेशनों को अमृत योजना (Amrit bharat station yojna) के तहत विकसित कर रहा है. इन रेलवे स्टेशन पर 20-20 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया जा रहा है. वहीं जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur railway station) को 460 करोड़ रु की लागत से वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा. इसके साथ ही अब पिपरिया, नरसिंहपुर और ब्योहारी रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है.

तेजी से शुरू होगा कार्य

जबलपुर रेलवे स्टेशन को 460 करोड़ रु की लागत से वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए रेल बोर्ड ने लगभग हामी भर दी है. जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेकशील ने बताया कि जल्द ही जबलपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. रेल मंडल की ओर से बताया गया कि 11 रेलवे स्टेशनों के काम शुरू हो चुके हैं, जिन रेलवे स्टेशन पर विकास काम शुरू नहीं हो पाए थे उनका भी साथ ही भूमि पूजन हो रहा है.

कुछ इस तरह दिखेगा जबलपुर का नया स्टेशन.

भूमि पूजन कार्यक्रमों में ये रहेंगे शामिल

रेलवे के मुताबिक इन सभी रेलवे स्टेशन के भूमि पूजन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. ब्योहारी रेलवे स्टेशन पर अजय प्रताप सिंह, पिपरिया रेलवे स्टेशन पर उदय प्रताप सिंह और नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रहलाद पटेल शामिल होंगे. रेलवे की ओर से सबसे पहले इन रेलवे स्टेशनों पर उनके एंट्री गेट, प्लेटफार्म की ऊंचाई, स्टेशन के टीन शेड और लाइटिंग व्यवस्था को सुधारा जाएगा. छोटे स्टेशनों पर कुछ कम खर्च होगा. वहीं कटनी जैसे बड़े प्लेटफार्म पर कुछ ज्यादा खर्च हो रहा है.

Read more -

450 करोड़ की लागत से जबलपुर एयरपोर्ट अपग्रेड, पीएम मोदी 29 फरवरी को करेंगे लोकार्पण

दहशत फैलाने का ये कौन सा तरीका! जबलपुर में घर के बाहर खड़े वाहनों के कांच फोड़े

रानी कमलापति स्टेशन की तरह होगा जबलपुर स्टेशन

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर 460 करोड रुपए की लागत से लगभग नए रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. जबलपुर के रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जैसा होगा. इसमें दो नए प्लेटफार्म और जुड़ने जा रहे हैं. इसके बाद जबलपुर में रेलवे प्लेटफार्म की संख्या 8 हो जाएगी. वहीं रेलवे स्टेशन पर रूफटॉप कैफेटेरिया बनाया जा रहा है, जिसमें लगभग 40 हजार वर्ग फीट की छत होगी और इसके बन जाने के बाद जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ही लोगों को खाने-पीने, रुकने, आने-जाने की तमाम व्यवस्थाएं होंगी

Last Updated : Feb 25, 2024, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details