जबलपुर. लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha election 2024) की आचार संहिता लगते ही पैसों की धरपकड़ भी शुरू हो गई है. जबलपुर की विजयनगर पुलिस ने भी एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रु की नगदी बरामद की है. पुलिस ने यहां रविवार को आचार संहिता लागू होने के कुछ घंटों के अंदर एक कार सवार 3 संदिग्धों को पकड़ा, जिनके पास से ये नगदी बरामद हुई. तीनों युवकों के पास ये नगदी कहां से आई, तीनों इसका जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद पुलिस ने तीनों को थाने लाकर पूछताछ की.
दमोह से जबलपुर लाया गया था कैश
विजयनगर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही 50 हजार से ज्यादा कैश लाने-ले जाने पर प्रतिबंध है. इसी के चलते थाना क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मौसम यादव, अशोक ठाकुर और राकेश नाम के तीन युवकों को पकड़ा गया. इनकी स्विफ्ट कार में पांच सौ की गड्डी में 30 लाख रु रखे हुए, जिसके बाद तीनों को धारा 91 के तहत नोटिस भी जारी किया गया. युवक पूछताछ में केवल इतना ही बता सके कि ये पैसा दमोह से जबलपुर में किसी को डिलीवर करने आए थे. लेकिन ये पैसा किसका है और किस लिए भेजा गया इसका युवक जवाब नहीं दे पाए.
शहर में 20 से ज्यादा चेक पोस्ट तैयार
जबलपुर में लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता लग गई है और जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि जबलपुर शहर में 20 से ज्यादा चेक पोस्ट तैयार किए गए हैं. जहां पर चार पहिया वाहनों की सघन जांच की जाएगी. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अलग से पुलिस जांच कर रही है और किसी को भी यदि 50 हजार से ज्यादा नगदी लेकर जाना है, तो उसके पास इस पैसे का विवरण होना चाहिए. यह पैसा कहां से आया, कहां जा रहा है और इसका क्या उपयोग हो रहा है ये सभी बातें पारदर्शी होनी चाहिए.