मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश के टॉप-7 शहरों में जबलपुर, इस मामले में केंद्र सरकार से मिला सम्मान - Jabalpur Nurturing Neighbourhood

जबलपुर को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है. ये सम्मान है नर्चरिंग नेबरहुड का, जिसके तहत स्मार्ट सिटी जबलपुर भारत के सात शहरों में शामिल हो गया है जिन्हें फेस टू योजना में शामिल किया गया है. इस चैलेंज के तहत जबलपुर ने 5 साल तक के बच्चों के लिए कई सार्वजनिक स्थान विकसित किए हैं, जहां छोटे बच्चे बेखौफ होकर खेल कूद सकते हैं. आइए जानते हैं नर्चरिंग नेबरहुड के बारे में

JABALPUR NURTURING NEIGHBOURHOOD  CHALLENGE
देश के टॉप-7 शहरों में जबलपुर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 6:47 AM IST

जबलपुर : भारत सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नर्चरिंग नेबरहुड का चैलेंज भी दिया गया था. इसके तहत स्मार्ट सिटी में शामिल शहरों में 5 वर्ष के बच्चों के लिए ऐसा सुरक्षित माहौल विकसित करना था जिसमें 5 वर्ष तक के बच्चे अपने परिवार के साथ सुरक्षित खेल सकें, उन्हें खेलने कूदने में कोई खतरा न हो. जबलपुर इस मामले में देश के टॉप-7 शहरों में शामिल हुआ है, जिन्हें आगे जाने का मौका मिला है.

केंद्र सरकार द्वारा जबलपुर को किया गया सम्मानित (Etv Bharat)

केंद्र सरकार देगी और नए चैलेंज

भारत सरकार के इस प्रोजेक्ट में जबलपुर को सम्मान प्राप्त हुआ है. जबलपुर नगर निगम की आयुक्त प्रीति यादव ने बताया, '' केंद्र सरकार द्वारा नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज के तहत प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है क्योंकि जबलपुर इस चैलेंज में बहुत अच्छी स्थिति में आया है.'' इसकी वजह से अब शहर को फेस टू में जगह मिली है. फेस टू में स्मार्ट सिटी को केंद्र सरकार की ओर से कई और चैलेंज भी मिलेंगे.

नर्चरिंग नेबरहुड के तहत कई पार्कों का निर्माण (Etv Bharat)

5 साल तक के बच्चों के सुरक्षित गार्डन

जबलपुर में 5 साल तक के बच्चों के लिए खेलने के सुरक्षित वातावरण बनाने की बड़े स्तर पर पहल की गई और जबलपुर शहर में भंवरताल गार्डन, गुलौआ तालाब गार्डन, रानीताल गार्डन, भटौली में निर्मित पार्क, सिविक सेंटर पार्क रहवासी कॉलोनियों के अंदर डेवलप किए गए कई छोटे-छोटे पार्कों को भी इस तरह विकसित किया गया है. इन पार्कों को नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज के तहत इस तरह से बनाया गया है कि पार्क में बच्चे सुरक्षित रहकर यहां खेलकूद सकें.

Read more -

1500 करोड़ से जबलपुर बनेगा फ्लाईओवर सिटी, 4 नए ब्रिज सीधे ले जाएंगे रीवा सतना नागपुर

एयर क्वालिटी में भी जबलपुर अव्वल

इसके पहले जबलपुर को मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ हवा वाले शहर होने का खिताब मिल चुका है. जबलपुर शहर के अंदर मौजूद जंगलों की बदौलत शहर की एयर क्वालिटी बेहतर हुई है. स्मार्ट सिटी योजना कई मामलों में शहर को सुंदर और बेहतर सुविधाएं देने में सफल रही है. पिछले कुछ सालों में इस योजना ने शहर को कई बड़ी सौगात दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details