जबलपुर : भारत सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नर्चरिंग नेबरहुड का चैलेंज भी दिया गया था. इसके तहत स्मार्ट सिटी में शामिल शहरों में 5 वर्ष के बच्चों के लिए ऐसा सुरक्षित माहौल विकसित करना था जिसमें 5 वर्ष तक के बच्चे अपने परिवार के साथ सुरक्षित खेल सकें, उन्हें खेलने कूदने में कोई खतरा न हो. जबलपुर इस मामले में देश के टॉप-7 शहरों में शामिल हुआ है, जिन्हें आगे जाने का मौका मिला है.
केंद्र सरकार देगी और नए चैलेंज
भारत सरकार के इस प्रोजेक्ट में जबलपुर को सम्मान प्राप्त हुआ है. जबलपुर नगर निगम की आयुक्त प्रीति यादव ने बताया, '' केंद्र सरकार द्वारा नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज के तहत प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है क्योंकि जबलपुर इस चैलेंज में बहुत अच्छी स्थिति में आया है.'' इसकी वजह से अब शहर को फेस टू में जगह मिली है. फेस टू में स्मार्ट सिटी को केंद्र सरकार की ओर से कई और चैलेंज भी मिलेंगे.
5 साल तक के बच्चों के सुरक्षित गार्डन
जबलपुर में 5 साल तक के बच्चों के लिए खेलने के सुरक्षित वातावरण बनाने की बड़े स्तर पर पहल की गई और जबलपुर शहर में भंवरताल गार्डन, गुलौआ तालाब गार्डन, रानीताल गार्डन, भटौली में निर्मित पार्क, सिविक सेंटर पार्क रहवासी कॉलोनियों के अंदर डेवलप किए गए कई छोटे-छोटे पार्कों को भी इस तरह विकसित किया गया है. इन पार्कों को नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज के तहत इस तरह से बनाया गया है कि पार्क में बच्चे सुरक्षित रहकर यहां खेलकूद सकें.