जबलपुर।जबलपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें जबलपुर के हजारों बच्चों को एक अमानक पैरासिटामोल सिरप पिलाया गया है. जबलपुर के सरकारी लेडी एल्गिन अस्पताल में पैरासिटामोल पेडियाट्रिक ओरल सस्पेंशन की 20 हजार बोतलों की सप्लाई की गई थी और इसका सैंपल अमानक पाया गया है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस दवा की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ होगा, क्योंकि दवा में कोई टॉक्सीसिटी नहीं थी, केवल इसका असर कम हो रहा था.
सितंबर 2022 में मंगाई गई थी ये दवा
जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि सरकार ने दवाइयां खरीदने का एक सिस्टम बनाया है. इसमें जिस सरकारी अस्पताल को जिस दवा की जरूरत होती है, वह अपनी मांग ऑनलाइन तरीके से पोर्टल पर डाल देता है. इस पोर्टल की निगरानी भोपाल में की जाती है और फिर भोपाल से ही इसे सप्लाई कर दिया जाता है. जबलपुर के एल्गिन अस्पताल में बच्चों को दिए जाने वाले पैरासिटामोल सिरप की सितंबर 2022 में कमी हो गई थी. फिर जबलपुर स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन तरीके से सिरप की मांग की. इसके बाद 20 सितंबर 2022 को भोपाल से 20 हजार बोतल पैरासिटामोल जबलपुर को प्राप्त हो गई.
कई महीनों बाद आई रिपोर्ट