जबलपुर।आज गुरुवार को वायु सेवा संघर्ष समिति का विमान रोको आंदोलन होने जा रहा है. जिसके चलते जबलपुर के लोगों ने बड़ी तादाद में आज अपनी यात्रा टिकट को रद्द करवा दिया. वायु सेवा संघर्ष समिति के लोगों का कहना कि आज कोई भी जबलपुर से वायु मार्ग के जरिए न आएगा न जाएगा. दरअसल वायु सेवा संघर्ष समिति जबलपुर से एक दर्जन बड़े महानगरों के लिए लगातार वायु सेवा की मांग कर रही है.
कई संगठनों ने दिया समर्थन
1 महीने पहले जबलपुर के लोगों ने वायु सेवा संघर्ष समिति बनाई थी. दरअसल जबलपुर से मुंबई के लिए चलने वाले एक विमान की सेवा बंद हो गई थी, इसके बाद जबलपुर के लोगों ने तय किया था कि वह जबलपुर को देश के दूसरे बड़े महानगरों से जोड़ने के लिए विमान सेवा शुरू करवा के ही रहेंगे. इसके लिए वायु सेवा संघर्ष समिति बनाई गई. इस वायु सेवा संघर्ष समिति में जबलपुर के अलावा नरसिंहपुर, मंडल, शहडोल, कटनी, डिंडोरी, बालाघाट के लोगों ने भी समर्थन दिया है. इसमें सराफा एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, अग्रवाल महासभा, लायंस क्लब, ब्राह्मण सभा, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच जैसे दो दर्जन से ज्यादा संगठन हैं जिन्होंने अपना समर्थन दिया है.
यात्रियों के टिकट कैंसिल करवाए
समिति के संयोजक हिमांशु खरे बताया कि ''वायु सेवा संघर्ष समिति ने तय किया है कि 6 जून को जबलपुर से ना तो कोई विमान के जरिए कहीं जाएगा और ना ही विमान के जरिए कोई जबलपुर आएगा. इसके लिए 2 महीने पहले ही अपील कर दी गई थी और ज्यादातर लोगों ने अपनी विमान की टिकट कैंसिल करवा दी थी. यहां तक की भारत के बाहर रहने वाले जबलपुर के लोगों को भी यह जानकारी दे दी थी. इसलिए उन लोगों ने भी अपनी यात्रा के प्लान बदल दिए थे.
संघर्ष समिति ने क्यों खोला मोर्चा