मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली बिल आने पर अब नहीं होगा घरों में झगड़ा, कंपनी के नए नियमों से ऐसे मिलेगा फायदा - MP New Rules Electricity Meter

बिजली कंपनियों के नए नियमों से उन परिवारों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है जिनके यहां बिल आने के बाद झगड़े शुरू हो जाते थे. जानिए बिजली कंपनियों के क्या हैं नए नियम.

ELECTRICITY METER NEW RULES
एक घर में लग सकेंगे कई मीटर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 8:16 PM IST

जबलपुर। अभी तक यह नियम था कि एक ही घर में रहने वाले अलग-अलग परिवार अलग-अलग मीटर नहीं लगवा सकते लेकिन अब बिजली विभाग ने ऐसे कई पुराने नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के मुताबिक अब एक ही घर में रहने वाले अलग-अलग परिवारों को बिना बंटवारा किए हुए भी अलग-अलग मीटर मिल सकेंगे. इसके चलते अब संयुक्त परिवारों में बिजली बिल को लेकर होने वाले विवाद से मुक्ति मिल सकेगी. मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग ने इसे लेकर पत्र जारी कर दिया है. हालांकि इसमें डिफॉल्टर्स और बकाया बिलों को लेकर भी कुछ नियम बनाए गए हैं.

बदल गया एक मीटर का नियम

बिजली कंपनियों का नियम था कि यदि एक संपत्ति किसी एक आदमी के नाम पर है तो केवल उसी के नाम से ही बिजली का कनेक्शन दिया जाता था. ऐसी स्थिति में कई बार एक ही घर में रहने वाले अलग-अलग परिवारों के सामने बिजली बिल का संकट खड़ा हो जाता था और इस बात पर अक्सर विवाद होते थे कि किसी ने कम बिजली जलाई और किसी ने ज्यादा बिजली जलाई. लेकिन अब यह समस्या नहीं आएगी बिजली कंपनियों ने अपने नियम बदल दिए हैं और अब एक ही घर में रहने वाले अलग-अलग परिवार अलग-अलग मीटर लगवा सकते हैं. इसके लिए संपत्ति के बंटवारा करने की जरूरत नहीं है. इस नए नियम के बाद कई घरों में बिजली बिल को लेकर होने वाली झगड़े की समस्या खत्म हो जाएगी.

बदल गया एक मीटर का नियम (ETV Bharat)

डिफाल्टरों पर लागू नहीं होगा नियम

मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग के अधिकारी वी के गोड ने एक पत्र जारी किया है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि यह नियम किस तरह लागू होगा. इसमें उन लोगों को छूट नहीं मिलेगी जो किसी वजह से डिफाल्टर हो गए हैं. यदि किसी का बकाया बिल बहुत अधिक है तो उसको नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आधा बिल पहले जमा करना होगा इसके बाद वह अपना नया मीटर लगवा सकता है.

ये भी पढ़ें:

AC चलाएं तो इस तरह बचाएं बिजली, बिल देखकर नहीं छूटेंगे पसीने

सावधान! बिजली कर्मचारियों से अगर की बदसलूकी या मारपीट, भुगतनी पड़ सकती है ये सजा

सब मीटर की समस्या खत्म

इस नए नियम के बाद कई ऐसे परिवारों में होने वाले घरेलू झगड़ों में काफी कमी आएगी जिनमे एक ही मीटर से कई लोग बिजली जलाते थे और बाद बिजली के बिल पर झगड़े करते थे. कई घरों में ऐसी स्थिति में सब मीटर भी लगाए जाते थे लेकिन सब मीटर लगाने पर बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं से व्यावसायिक दरों पर बिजली बिल वसूल करती थी अब इस समस्या का समाधान हो जाएगा और अलग-अलग परिवारों के लिए अलग-अलग बिजली मीटर लगाने की व्यवस्था मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details