जबलपुर। केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी के माध्यम से जबलपुर में एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनवाया है. इस फाइव स्टार फैसिलिटी के ऑडिटोरियम में 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. 80 करोड़ की लागत से बनी इस इमारत में एक साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है. इस लग्जरी इमारत का उद्घाटन जबलपुर में रीजनल इन्वेस्टर समिति के माध्यम से किया जा रहा है. जबलपुर के ओमती क्षेत्र में घंटाघर के पास बने इस ऑडिटोरियम में केंद्र सरकार ने 84 करोड़ रूपये खर्च किये हैं.
4 हॉल, एक-एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
जबलपुर के लोगों के लिए स्मार्ट सिटी ने एक ऑडिटोरियम बनाया है. इस लग्जरी ऑडिटोरियम में चार बड़े हाल हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से बनाए गए इस ऑडिटोरियम के मुख्य हाल में 1000 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. यह ऑडिटोरियम सेंट्रल एसी सिस्टम से लैस है. इसमें अलग-अलग तीन हाल भी हैं, जिनके साइज भी काफी बड़े-बड़े हैं. इन हॉलों में भी 1000 से अधिक लोगों को बैठाया जा सकता है. Jabalpur Auditorium Features
निवेश के लिए 800 से अधिक कारोबारियों का रजिस्ट्रेशन
फाइव स्टार सुविधाओं से लैस इस ऑडिटोरियम का इनॉग्रेशन रीजनल इन्वेस्टर समेत के साथ हो रहा है. जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना और प्रशासन की पूरी टीम ने इस बिल्डिंग का मोआयना किया. इस आयोजन में जबलपुर में निवेश करने के लिए तैयार 800 से अधिक कारोबारी ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिला प्रशासन का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस आयोजन के बाद जबलपुर के आसपास बड़े पैमाने पर निवेश आएगा. इस बार की इन्वेस्टर समिट में डिफेंस एग्रीकल्चर टेक्सटाइल फूड टूरिज्म और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए कारोबारी को आमंत्रित किया गया है.
Also Read: |