मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लग्जरी हॉल, 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था...जबलपुर में बना मध्य प्रदेश का लग्जरी ऑडिटोरियम - Madhya Pradesh luxurious auditorium - MADHYA PRADESH LUXURIOUS AUDITORIUM

जबलपुर को लग्जरी ऑडिटोरियम की सौगात मिली है. चार बड़े हॉल, एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ जबलपुर में प्रदेश का सबसे लग्जरी ऑडिटोरियम बनाया गया है. इसी इमारत में पहली रीजनल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा.

MADHYA PRADESH LUXURIOUS AUDITORIUM
जबलपुर में बना मध्य प्रदेश का लग्जरी ऑडिटोरियम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 12:21 PM IST

जबलपुर। केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी के माध्यम से जबलपुर में एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनवाया है. इस फाइव स्टार फैसिलिटी के ऑडिटोरियम में 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. 80 करोड़ की लागत से बनी इस इमारत में एक साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है. इस लग्जरी इमारत का उद्घाटन जबलपुर में रीजनल इन्वेस्टर समिति के माध्यम से किया जा रहा है. जबलपुर के ओमती क्षेत्र में घंटाघर के पास बने इस ऑडिटोरियम में केंद्र सरकार ने 84 करोड़ रूपये खर्च किये हैं.

जबलपुर को लग्जरी ऑडिटोरियम की सौगात (Etv Bharat)

4 हॉल, एक-एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
जबलपुर के लोगों के लिए स्मार्ट सिटी ने एक ऑडिटोरियम बनाया है. इस लग्जरी ऑडिटोरियम में चार बड़े हाल हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से बनाए गए इस ऑडिटोरियम के मुख्य हाल में 1000 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. यह ऑडिटोरियम सेंट्रल एसी सिस्टम से लैस है. इसमें अलग-अलग तीन हाल भी हैं, जिनके साइज भी काफी बड़े-बड़े हैं. इन हॉलों में भी 1000 से अधिक लोगों को बैठाया जा सकता है. Jabalpur Auditorium Features

ऑडिटोरियम में 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है (ETV BHARAT)

निवेश के लिए 800 से अधिक कारोबारियों का रजिस्ट्रेशन
फाइव स्टार सुविधाओं से लैस इस ऑडिटोरियम का इनॉग्रेशन रीजनल इन्वेस्टर समेत के साथ हो रहा है. जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना और प्रशासन की पूरी टीम ने इस बिल्डिंग का मोआयना किया. इस आयोजन में जबलपुर में निवेश करने के लिए तैयार 800 से अधिक कारोबारी ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिला प्रशासन का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस आयोजन के बाद जबलपुर के आसपास बड़े पैमाने पर निवेश आएगा. इस बार की इन्वेस्टर समिट में डिफेंस एग्रीकल्चर टेक्सटाइल फूड टूरिज्म और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए कारोबारी को आमंत्रित किया गया है.

ऑडिटोरियम में चार बड़े हाल हैं (ETV BHARAT)

Also Read:

इंदौर में लता मंगेशकर को समर्पित देश के पहले ऑडिटोरियम का शुभारंभ, देखें- इसकी खासियत

जबलपुर में प्रॉपर्टी में निवेश का मौका, MP हाईकोर्ट के बगल में 14 लाख रुपये में 400 वर्गफीट का ऑफिस - Jabalpur property rate

म्यूजियम ऑन व्हील्स, चलता फिरता म्यूजियम दे रहा संस्कृति, विरासत और ऐतिहासिक धरोहरों की रोचक जानकारी - Museum on Wheels

सुविधाओं से लेस है ऑडिटोरियम (ETV BHARAT)

स्मार्ट सिटी करेगा संचालन
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि, ''ऐसी संभावना है कि इन सभी क्षेत्र के कारोबारी जबलपुर आएंगे और जबलपुर को बड़ा निवेश मिलेगा. फिलहाल इस इमारत का संचालन स्मार्ट सिटी ही करेगी. इस इमारत के ठीक बाजू में एक होटल भी बनाई जा रही है. जिसको प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर चलाया जाएगा. इससे जो आय होगी उससे ही ऑडिटोरियम का खर्च भी निकल जाएगा." बहरहाल जबलपुर जैसे बड़े शहर के लिए बड़े आयोजनों के लिए इस तरह के बड़े ऑडिटोरियम की जरूरत थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details