जबलपुर (विश्वजीत सिंह राजपूत): 2025 में जबलपुर को मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर की सौगात मिलने जा रही है. 385 मीटर लंबे इस ब्रिज के लगभग 200 मीटर लंबे हिस्से की फाइनल स्टिचिंग की गई और दोनों हिस्सों को आपस में जोड़ दिया गया है. यह दोनों हिस्से आपस में सटीक तरीके से जुड़ गए. इंजीनियरिंग के नजरिए से भी इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. सबसे खास बात ये है कि इस ब्रिज के नीचे जबलपुर का दूसरा रेलवे स्टेशन मदन महल मौजूद है. ऐसे में एक ओर जहां इसके नीचे से ट्रेने गुजरेंगी तो ऊपर की ओर से सिटी ट्रैफिक फर्राटा भरते हुए निकलेगा. भारत में अपने आप में यह ऐसा इकलौता ब्रिज होगा, जो किसी रेलवे स्टेशन के ऊपर से होकर गुजर रहा है.
मदन महल स्टेशन ने ऊपर से गुजरा है ये ब्रिज
दरअसल, ये ब्रिज जबलपुर में बने प्रदेश के सबसे लंबे फ्लायओवर का हिस्सा है. इस हिस्से को बनाने में सबसे ज्यादा वक्त इसलिए लगा क्योंकि यहां काम करना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण था. कारण ये कि इसके नीचे पूरा का पूरा मदनमहल स्टेशन है. जहां से अप और डाउन लाइन की ट्रेनें धड़ाधड़ गुजरती हैं.लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री शिवेंद्र सिंहके मुताबिक, " उस समय सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि रेलवे स्टेशन के अलावा और कहीं से इसे निकाला नहीं जा सकता था. रेलवे स्टेशन पर मौजूदा 4 रेल लाइनों के अलावा दोनों तरफ प्लेटफार्म थे. भविष्य की योजना को देखते हुए यदि रेलवे स्टेशन को और चौड़ा किया गया तो यह पुल बाधा न बने, इसलिए इसकी चौड़ाई बढ़ाई गई है. इसका ज्यादातर हिस्सा हवा में है.
फाइनल स्टिचिंग कर जोड़े गए ब्रिज के दोनों हिस्से
मध्य प्रदेश के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज के दोनों हिस्सों को आज जोड़ दिया गया. लोक निर्माण विभाग के जबलपुर संभाग के मुख्य अभियंता एससी वर्मा ने बताया कि "आज का दिन इंजीनियरिंग के हिसाब से बड़ा दिन है क्योंकि किसी सिंगल स्पान केवल स्टे ब्रिज की जब दोनों हिस्सों की स्टिचिंग की जाती है तब यह दोनों हिस्से एक ही सीध में आना जरूरी होते हैं, तभी यह मजबूती से आपस में जुड़ सकते हैं. यह एक बड़ी चुनौती होती है."
उन्होंने बताया, " मदनमहल से दमोहनाका तक फ्लायओवर ब्रिज के इस हिस्से की लंबाई लगभग 7 किलोमीटर है. फ्लायओवर के 385 मीटर (केबल ब्रिज) वाले हिस्से के दोनों छोर को आपस में जब जोड़ा तो ये बिल्कुल एक सीध में पाए गए. और इन दोनों के बीच में आज कंक्रीट भर दी गई. 60 दिन में यह कंक्रीट पककर पूरी तरह तैयार हो जाएगी. तब तक ब्रिज के दूसरे काम पूरे कर दिए जाएंगे और ऐसी संभावना है कि 60 दिनों बाद इस ब्रिज को लोकार्पित कर दिया जाए."