जबलपुर :राज्यसभा सांसद विवेक तंखा द्वारा आपराधिक अवमानना के मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को पिछली सुनवाई में विशेष जमानती वारंट जारी किया गया था. हाईकोर्ट द्वारा वारंट पर रोक लगाए जाने के बाद अब इस आदेश को चुनौती देने के लिए विवेक तंखा ने एक आवेदन पेश किया है, जिसकी सुनवाई आज 21 सितंबर को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में होगी. वहीं विवेक तंखा की और से पैरवी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल जबलपुर आ रहे हैं.
ओबीसी आरक्षण से जुड़ा है मामला
दरअसल, विवेक तंखा द्वारा दायर याचिका के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में जब ओबीसी आरक्षण की सुनवाई चल रही थी, उस दौरान एडवोकेट विवेक तंखा भी उसे मामले में पैरवी कर रहे थे. कथित तौर पर उस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश में यह प्रचार किया कि शिवराज सिंह तो ओबीसी आरक्षण दिलवाना चाहते थे लेकिन कांग्रेस नेता विवेक तंखा की वजह से अन्य पिछड़ा वर्ग को यह आरक्षण नहीं मिल पाया.