जबलपुर।मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर के जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने अपने अहम आदेश में कहा है कि जमानत रद्द करने की शक्तियों का उपयोग न्यायालय को मशीनरी तरीके से नहीं करना चाहिए. एकलपीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि जमानत निरस्त का आवेदन पेश करने में सावधानी बरतें. इसका उपयोग नियमित तरीके से नहीं किया जा सकता.
सीधी जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला
सरकार की तरफ से सीधी जिले के चुरहट थाने में पॉक्सो तथा दुष्कर्म के तहत दर्ज अपराध के मामले में आरोपी की जमानत को रद्द करने के लिए आवेदन दायर किया गया था. इस मामले में आरोपी अनिल साकेत को हाईकोर्ट से जुलाई 2022 को जमानत मिली थी. सरकार की तरफ से इस आधार पर जमानत रद्द करने का आवेदन पेश किया गया है कि आरोपी ने रिहा होने के बाद धारा 323,294,506 तथा 34 का अपराध किया है. आरोपी द्वारा न्यायालय से मिली स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया गया है.
ALSO READ : |