Jabalpur On the verge of Flood: नर्मदा नदी के बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से बरगी बांध का जल स्तर बढ़ रहा है और बरगी बांध से अभी 7 गेटों से जितना पानी छोड़ा जा रहा है उससे दोगुना पानी छोड़ने की जरूरत महसूस हो रही है इसलिए दो गेट और खोले जा रहे हैं. वर्तमान गेटों की जल निकासी बढ़ाई जा रही है. प्रशासन ने नर्मदा किनारे रहने वाले लोगों को चेतावनी जारी की है कि इस पानी की वजह से नर्मदा नदी का जलस्तर लगभग 7 फीट तक बढ़ जाएगा इसलिए लोग सतर्कता से रहें.
जबलपुर के आसपास के इलाकों में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. बीते दो दिनों में लगभग 3 इंच बारिश फिर दर्ज की गई है जबलपुर में बारिश का इस साल का आंकड़ा 731 मिली मीटर पर पहुंच गया है और लगातार हो रही बारिश की वजह से छोटी नदियों मैं भी उफान की स्थिति है.
बरगी बांध के दो गेट और खोले जाएंगे
जबलपुर के बरगी बांध में मंडला में हो रही लगातार बारिश की वजह से लगातार पानी की आवक बनी हुई है. इसी के चलते 3 अगस्त को 5:00 बजे बरगी बांध के दो गेट और खोले जा सकते हैं. बरगी बांध में कुल 21 गेट हैं, 9 गेटों को औसतन 1.72 ऊंचाई तक खोला जायेगा और इनसे करीब 2 हजार 180 क्युमेक (76 हजार 986 क्युसेक ) पानी की निकासी की जायेगी. बरगी बांध से अभी सात गेटों से 35 हजार 562 क्युसेक (1007 क्युमेक) पानी छोड़ा जा रहा है.