मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा सब बहा ले जाएगी, पानी का लेवल 7 फीट बढ़ा, बरगी बांध के गेट खुलते ही जलजले का खतरा - Narmada Water Rise - NARMADA WATER RISE

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण सारे डैम लबालब भर गये हैं. इस बीच नर्मदा नदी के बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश हो रही है जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर 7 फीट तक बढ़ गया है. अब बरगी बांध के दो और गेट खोलने की नौबत आ गई है.

Narmada Water Rise
उग्र हुई नर्मदा नदी जल स्तर 7 फीट तक बढ़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 3:50 PM IST

Jabalpur On the verge of Flood: नर्मदा नदी के बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से बरगी बांध का जल स्तर बढ़ रहा है और बरगी बांध से अभी 7 गेटों से जितना पानी छोड़ा जा रहा है उससे दोगुना पानी छोड़ने की जरूरत महसूस हो रही है इसलिए दो गेट और खोले जा रहे हैं. वर्तमान गेटों की जल निकासी बढ़ाई जा रही है. प्रशासन ने नर्मदा किनारे रहने वाले लोगों को चेतावनी जारी की है कि इस पानी की वजह से नर्मदा नदी का जलस्तर लगभग 7 फीट तक बढ़ जाएगा इसलिए लोग सतर्कता से रहें.

जबलपुर के आसपास के इलाकों में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. बीते दो दिनों में लगभग 3 इंच बारिश फिर दर्ज की गई है जबलपुर में बारिश का इस साल का आंकड़ा 731 मिली मीटर पर पहुंच गया है और लगातार हो रही बारिश की वजह से छोटी नदियों मैं भी उफान की स्थिति है.

बरगी बांध के दो गेट और खोले जायेंगे (ETV Bharat)

बरगी बांध के दो गेट और खोले जाएंगे

जबलपुर के बरगी बांध में मंडला में हो रही लगातार बारिश की वजह से लगातार पानी की आवक बनी हुई है. इसी के चलते 3 अगस्त को 5:00 बजे बरगी बांध के दो गेट और खोले जा सकते हैं. बरगी बांध में कुल 21 गेट हैं, 9 गेटों को औसतन 1.72 ऊंचाई तक खोला जायेगा और इनसे करीब 2 हजार 180 क्युमेक (76 हजार 986 क्युसेक ) पानी की निकासी की जायेगी. बरगी बांध से अभी सात गेटों से 35 हजार 562 क्युसेक (1007 क्युमेक) पानी छोड़ा जा रहा है.

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे ने बताया कि "शनिवार 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे बांध का जल स्तर 420.55 पहुंच गया है और बांध 82 प्रतिशत भर चुका है. वर्तमान में बांध में 2 हजार 166 क्युमेक पानी आ रहा है. अतिवर्षा की संभावना को देखते हुए आज शनिवार की बांध के शाम 5 बजे 7 गेटों को बढ़ाते हुए 9 गेट खोले जायेंगे. इनकी औसत ऊंचाई 1.72 मीटर होगी और इनसे 2180 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल की निकासी होगी.

ये भी पढ़ें:

बारिश से लबाबल तवा डैम, सीजन में पहली बार खुले 9 गेट, नजारा देखने के लिए उमड़े सैलानी

भारी बारिश के चलते कोलार डैम के 2 और गेट खोले गए, कुल 4 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी, सीहोर-भोपाल में अलर्ट

पानी की मात्रा बढ़ने से नर्मदा नदी के वर्तमान जलस्तर में पांच से लेकर 7 फीट और पानी बढ़ जाएगा इसलिए नर्मदा किनारे रहने वाले लोगों को यह चेतावनी जारी की गई है कि वह घाट से दूरी बनाकर रखें. पानी की मात्रा बढ़ाने की वजह से घाट के ठीक किनारे रहने वाले लोगों की घरों के डूबने की संभावना है प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.

Last Updated : Aug 3, 2024, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details