जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को मॉनसून की पहली बारिश हुई और यह बारिश जबलपुर के कई निचले इलाकों के लिए आफत की बारिश बन गई. गंगानगर इलाके में कई घरों में पानी भर गया. इस क्षेत्र के विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री ने खुद जल भराव के पानी में उतरकर जायज लिया. इस दौरान उन्होंने माना कि इस क्षेत्र से पानी निकासी की समस्या है, जिसे जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा.
जल भराव में उतरे कैबिनेट मंत्री
जबलपुर में गुरुवार को मॉनसून की पहली बारिश हुई और 2 घंटे तक लगातार पानी बरसा. एक तरफ बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया. लंबी गर्मी से लोगों को राहत मिली. किसानों के चेहरे भी खिल गए, क्योंकि अब उन्हें खरीफ की फसल के लिए खेत तैयार करने का मौका मिल जाएगा, लेकिन शहरी इलाके में इस बारिश की वजह से आफत खड़ी हो गई. जबलपुर की पश्चिम विधानसभा के गंगानगर इलाके में मात्र 2 घंटे की बारिश में ही लोगों के घरों में पानी भर गया. इसी क्षेत्र में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे, जैसे ही उन्हें जल भराव की सूचना मिली, वह तुरंत गंगानगर क्षेत्र में पहुंचे. जल भराव वाले इलाके में उन्होंने भरे हुए पानी में ही घूम-घूम कर कॉलोनी की स्थिति का जायजा लिया.
राकेश सिंह ने बताया जलभराव की वजह
राकेश सिंह का कहना है कि ''जिस जगह यह कॉलोनी है. वह जगह आसपास की क्षेत्र की बजाय गहरी है. इसकी वजह से यहां से आसानी से पानी नहीं निकल पाता. वहीं आसपास के क्षेत्र के पानी निकासी वाले नाले भी छोटे हैं और बरसात के पहले उनकी जैसी सफाई होनी थी. वैसी पूरी सफाई नहीं हो पाई है. इस वजह से पानी जल्दी नहीं निकल पाया. बीते दिनों लोकसभा चुनाव की वजह से आचार संहिता लगी हुई थी और इसके चलते अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठकें नहीं हो पाई. इस वजह से थोड़ी सी स्थिति बिगड़ गई है.''