जबलपुर:मध्य प्रदेश के जबलपुर केपटाखा बाजार में रविवार को अचानक आग लग गई. घटना में कई पटाखा दुकाने जलकर खाक हो गईं. बताया जा रहा है कि कुछ लोग धुंआ निकलते देख मौके पर पहुंचे तो, पता चला कि दुकानों में आग लगी है. जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि करीब 10 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. हालांकि इस आगजनी की घटना में कोई हताहत होने की खबर नहीं है.
पटाखा बाजार में हैं लगभग 100 दुकान
दरअसल, जबलपुर के ग्रीन सिटी के पास कठोदा का वेस्ट प्लांट है. यहीं पर जबलपुर का पटाखा बाजार है. यहां लगभग 100 दुकान हैं, जहां पटाखों का थोक का कारोबार किया जाता है. सामान्य तौर पर इन दुकानों में हलचल केवल दीपावली के दौरान ही नजर आती है, लेकिन बड़े पैमाने पर पटाखों का स्टॉक यहां बना रहता है. शादी ब्याह के साथ ही बड़े त्योहारों के समय भी पटाखे की बिक्री होती है.
आग बुझाने में करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत
26 जनवरी पर यूं तो पूरा बाजार बंद था, लेकिन अचानक लोगों ने पटाखा बाजार से तेज आवाजों के साथ धुआं उठता देखा. जब लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो पता लगा कि कुछ दुकानों में आग लगी हुई है. जिस दौरान यह घटना घटी, उस समय यहां कोई मौजूद नहीं था. धीरे-धीरे लोग यहां इकट्ठा हुए, लेकिन किसी ने भी पटाखे की आग को बुझाने की हिम्मत नहीं दिखाई. इसके बाद नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम पानी टैंकर के साथ मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे तक लगातार आग बुझाने की कोशिश की, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.