जबलपुर: जिले में दिनदहाड़े कमानिया गेट के पास दो महिलाओं से सोने के जेवरात लूट हो गई. लूटे गए 6 तोला सोने की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ज्योति जैन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो सुबह अपने घर से निकलकर मंदिर जा रही थीं. इस दौरान दो लोग पहले से रास्ते में खड़े हुए थे. एक आरोपी ने कार्ड दिखाया और खुद को पुलिस वाला बताया. फर्जी पुलिसकर्मी ने महिला से कहा कि जेवरात उतारकर पर्स में रख लीजिए. क्योंकि यहां लूट की वारदात बहुत हो रही है.
इसके बाद महिला ने फेक पुलिस वाले को अपने जेवरात पेपर में लपेटने को दिया था. जिसके बाद फर्जी पुलिसकर्मी ने जेवरात की थैली को बदल लिया. हालांकि महिला को कुछ देर बाद शक हुआ तो फौरन पेपर खोलकर देखी तो उसमें नकली जेवरात रखे हुए थे. साथ ही आरोपी भी मौके से फरार थे. पुलिस घटनास्थल के पास की सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
फर्जी कार्ड दिखाया था आरोपी
पीड़ित ज्योति जैन ने कहा, " सड़क किनारे दो आरोपी खड़े हुए थे. इसमें से एक आरोपी ने मुझे रोका. उसने मुझे कहा कि आपको वर्मा जी बुला रहे हैं, लेकिन हमने किसी भी वर्मा को जानने से मना कर दी. फिर कहा कि आप एक बार मिल तो लीजिए. मिलने पर आरोपी ने मुझे पुलिस का एक आई कार्ड दिखाया, जिसमें वह पुलिस की ड्रेस पहने हुआ था."