जबलपुर: बीते बुधवार की शाम कटनी-दमोह रेलवे लाइन पर कोयले से भरी मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हादसे के वक्त वापी से पटना जाने वाली (वापी दानापुर एक्सप्रेस) ट्रेन पथरिया की तरफ से घटना स्थल की तरफ जा रही थी. लेकिन मालगाड़ी के हादसे वाले स्थान के कुछ दूर पहले ही ड्राइवर को खतरे का एहसास हुआ और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को रोक लिया. लोको पायलट की इस सूझबूझ के लिए डीआरएम रतलाम ने ड्राइवर और गार्ड को सम्मानित किया.
इलेक्ट्रिक वायर हिलता देख लगाई इमरजेंसी ब्रेक
बीते 14 अगस्त को दमोह जिले के पथरिया रेलवे स्टेशन के पास सुनील श्रीवास्तव उदय राज और संतोष लोधी एक पैसेंजर ट्रेन लेकर जा रहे थे. सुनील श्रीवास्तव इस गाड़ी के लोको पायलट थे. लोको पायलट सुनील की नजर बगल वाले ट्रैक पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि ट्रैक के ऊपर लगा इलेक्ट्रिक वायर तेजी से हिल रहा है. उन्हें इस तरह से वायर हिलने से आगे किसी खतरे का अंदेशा हुआ. सुनील ने संभावित खतरे से बचने के लिए गाड़ी का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. गाड़ी धीरे-धीरे रुक गई. जहां गाड़ी रुकी उसके मात्र 800 मीटर की दूरी पर बगल वाले ट्रैक पर सामने से आ रही मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतर थे, जिनमें से कुछ डिब्बे इस पैसेंजर ट्रेन के ट्रैक पर भी थे.
यह भी पढ़ें: |