मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर ट्रांसपोर्टरों ने ड्राइवर के साथ किया तालिबानी व्यवहार, बेरहमी से मारा, कपड़े भी फाड़े - Jabalpur Driver Beaten Up - JABALPUR DRIVER BEATEN UP

एमपी के जबलपुर में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से मार रहे हैं और उसके कपड़े फाड़ रहे हैं.

JABALPUR DRIVER BEATEN UP
ट्रांसपोर्टरों ने ड्राइवर के साथ किया तालिबानी व्यवहार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 3:36 PM IST

Updated : May 8, 2024, 3:55 PM IST

ट्रांसपोर्टरों ने ड्राइवर के साथ किया तालिबानी व्यवहार (ETV Bharat)

जबलपुर। जिले के गोसलपुर क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक को दो लोग बेरहमी से मार रहे हैं. आपस की बातचीत में इस बात का अंदाजा लग रहा था कि जिस युवक को मारा जा रहा है. वह ड्राइवर है और जो लोग मार रहे हैं, वह ट्रांसपोर्टर से हैं. हालांकि वीडियो में जो बात सामने आ रही थी, उसमें डीजल चोरी का कोई मामला था, लेकिन जब पीड़ित ने इस मामले की शिकायत गोसलपुर थाने में की तो पता लगा कि यह डराने और धमकाने के लिए वीडियो बनाया गया था. पुलिस का दावा है कि उसने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

जबलपुर के गोहलपुर क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक के साथ दो लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें युवक को एक जगह खड़ा किया गया है और उसको प्लास्टिक के पाइप से जमकर मारा जा रहा है. इसके बाद उसके कपड़े फाड़ दिए जाते हैं और उसके मुंह पर भी तमाचे मारे जाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले को लेकर अब जबलपुर के गोसलपुर थाने में एक शिकायत दर्ज हुई है.

वीडियो में डीजल चोरी की बात

दरअसल जिस युवक को मारा जा रहा है उसका नाम जितेंद्र सिंह राजपूत है. जितेंद्र ने गोसलपुर थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह वसीम खान नाम के ट्रांसपोर्टर के यहां ट्रक चलाता है. इसी ट्रक के पलटने की बात को लेकर तौफीक खान और कामरान खान ने उसके साथ मारपीट की. वीडियो में ये दोनों ही युवक चिल्ला-चिल्ला के कह रहे हैं कि यदि ट्रक से डीजल चोरी किया तो वह ड्राइवर को इसी ढंग से मारेंगे.

यहां पढ़ें...

जूते चटवाए, सिर पर रखवाए और फिर डंडे से पीटा, उज्जैन मैं तालिबानी सजा का वायरल वीडियो

उज्जैन में युवक को रस्सी से बांधकर दी तालिबानी सजा, चोरी के शक में खंबे से बांधकर बुरी तरह पीटा

पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी

जबलपुर शहर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि 'दोनों ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. दोनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है.' जबलपुर में ड्राइवरों के साथ मारपीट का यह पहला मामला नहीं है. कुछ साल पहले कुछ इसी तरह निर्वस्त्र करके एक ड्राइवर को जबलपुर में मारा गया था और उसका भी वीडियो बनाकर वायरल किया गया था. दरअसल ड्राइवर का कोई यूनियन नहीं होता और ट्रांसपोर्टर एक संगठन बनाकर काम करते हैं, इसीलिए वह ड्राइवर पर हावी हो जाते हैं.

Last Updated : May 8, 2024, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details