जबलपुर। जबलपुर में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच में पुलिस जुटी है. अब इस मामले में कुछ और तथ्य उजागर हुए हैं. आरोपी के पीछे मृतक की बेटी जाते हुए दिखाई दे रही है. कुछ दूर जाने के बाद वह दौड़ लगाकर आरोपी के साथ स्कूटी पर बैठकर चली गई. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की हर लोकेशन फॉलो कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. जल्द ही आरोपी मुकुल सिंह और मृतक की बेटी को गिरफ्तार किया जाएगा.
डबल मर्डर में सीसीटीवी से मिले अहम सुराग
उप पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला ने बताया "आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद भागने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमे आरोपी मुकुल सिंह दोपहर करीब 12:20 बजे पर रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी से स्कूटी लेकर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है." वहीं कुछ दूर जाने के बाद मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की बेटी पीछे से जाती दिखाई दे रही है. कुछ दूर आग जाकर दौड़कर वह आरोपी के साथ एक्टिवा में सवार होकर चली गई. पुलिस अब इनके हर लोकेशन पर पीछा कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी.
मृतक की बेटी के मैसेज से परिजनों में मचा हड़कंप
जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया "सिविल लाइन्स थाना स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा और उनके आठ साल के पुत्र की नृशंष हत्या कर दी गई. यह जानकारी मृतक की बेटी के मोबाइल से इटारसी में रहने मृतक राजकुमार विश्वकर्मा के बड़े भाई की बेटी के मोबाइल पर वॉइस मेसेज के माध्यम से दी गई. इसमें कहा गया है कि मुकुल सिंह ने उसके भाई औऱ पिता की हत्या कर दी है. मैसेज आने के बाद परिजनों द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर देखा कि दरवाजा बाहर से बंद है. दरवाजा खोलने के बाद पुलिस जब अंदर दाखिल हुई तो राजकुमार विश्वकर्मा का शव सोफे में रक्तरंजित हालत में पड़ा हुआ था. वहीं आठ साल के बेटे का शव टुकड़ों में पेटी और फ्रिज में मिला."
संदिग्ध आरोपी के साथ चली गई मृतक की बेटी
फिलहाल राजकुमार विश्वकर्मा की गायब बेटी के साथ संदिग्ध आरोपी मुकुल सिंह की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक 52 वर्षीय मृतक राजकुमार विश्वकर्मा रेलवे विभाग में सुपरिंटेंडेंट के पद पर थे. एक साल पहले राजकुमार की पत्नी का माता वैष्णो देवी यात्रा के दौरान देहांत हो गया था. इसके बाद वह अपनी 16 वर्षीय बेटी और 8 वर्षीय बेटे के साथ रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में रहते थे. पुलिस के मुताबिक सितंबर माह में बेटी द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ 363 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. आरोपी मुकुल सिंह जेल में बंद था. कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया है, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक ने बदला लेने के लिए इस पूरी घटना को अंजाम दिया है.