जबलपुर:जबलपुर में झोलाछाप डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इसके लिए जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने पत्र जारी करते हुए जिले में विकासखंड स्तर पर अधिकारियों की एक टीम बनाई है. उन्होंने टीम को जिम्मेदारी दी गई है, कि उनके क्षेत्र में जितने भी फर्जी और झोलाछाप डॉक्टर काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई तुरंत कार्रवाई की जाए.
फर्जी डॉक्टर से हो रही थी परेशानी
इस मामले को लेकर बताया गया कि इन दिनों डेंगू और वायरल बुखार से कुछ लोग ग्रसित हो रहे हैं. ऐसी हालत में मरीज फर्जी डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंच जाता है, तो उसका सही इलाज नहीं हो पाता और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसे डॉक्टरों के कारण मरीज की जान संकट में पड़ जाती है. इसलिए फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए विकासखंड स्तर पर राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें: |